Baba Bageshwar Viral Video: बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर Dhirendra Shastri अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं। बाबा की धार्मिक कथा में भी भक्तों का जन सैलाब पहुंचता है। एक बार फिर से बाबा बागेश्वर धाम खबरों में है, इसकी वजह है उनका एक पाकिस्तानी मुस्लिम को दिया गया जवाब। दरअसल, बाबा के पास एक पाकिस्तानी मुश्किल हिन्दू धर्म अपनाने के बाद पहुंचा। इसके बाद शख्स ने अपनी राय रखी। जिसे सुनकर बाबा गदगद हो गया है और बोलने लगे हम रहीम,रसखान के गीत भी गाते हैं।
पाकिस्तानी और Baba Bageshwar की बातचीत वायरल
बाबा बागेश्वर का ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर News24 ने अपने एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, ‘मैं हिंदू बन गया हूं, क्या नाम बदलना जरूरी है ‘बागेश्वर बाबा के दरबार में जब एक पाकिस्तानी मुसलमान युवक ने कहा कि मैं हिंदू बन गया हूं, नाम बदलना जरूरी है।तो इस सवाल पर बाबा ने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद हर किसी की तालियाँ गूंज उठीं।’
वीडियो में बाबा से पाकिस्तानी बोलता है कि, वो मुस्लिम था लेकिन हिन्दू धर्म से प्रभावित होकर उसने अपना धर्म बदल लिया। इसके साथ ही वो बताता है कि, मन में धर्म और भारत के लिए प्रेम होना जरुरी है, नाम बदलने में कुछ नहीं रखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, पाकिस्तानी सनातन धर्म की तारीफ कर रहा है। शख्स की बातें सुनकर बाबा बोलते है, हिन्दू धर्म मानवता से जुड़ा हुआ है, इसलिए अगर आपने इसे चुना है तो हमें आपके नाम, धर्म और देश से कोई मतलब नहीं है। अगर आप गीता पढ़ रहे हैं तो नाम धर्म कोई मतलब नहीं रखता है, हम भी रहीम और रसखान के गीत गाते हैं, जब देश की बात आती है तो अब्दुल कलाम को भी सैल्यूट करते हैं। आप हिन्दू है आपने ये मान लिए हमारे लिए यही काफी है।
Dhirendra Shastri Viral Video यूजर्स कर रहे पसंद
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अब यही बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स को बाबा का जवाब काफी पसंद आ रहा है। पाकिस्तानी मुसलमान से हिन्दू बनने वाले आदमी की बातें बाबा को काफी पसंद आयी, यही वजह है कि उनका दिया हुआ जवाब भी यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। एक्स पर इस वीडियो को 17 जुलाई यानी की आज ही पोस्ट किया गया है। इस पर कई सारे व्यूज आ चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।