DU Viral Video: बीते कुछ समय से दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा चित्रा द्वारा प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने को लेकर बवाल लगातार जारी है। इसे लेकर अलग-अलग ग्रुप की तरफ से विरोध भी किया जा रहा है लेकिन यह सब के बीच आरोप लगाने वाली लड़की का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह बेधड़क होकर एक बार फिर से अपनी बात कहती हुई नजर आई। उन्होंने बताया कि कैसे प्रोफेसर पर आरोप लगाने के बाद एचओडी ने उसे बुलाकर धमकी दी। आइए देखते हैं जागरण द्वारा शेयर किए गए लड़की का डीयू वायरल वीडियो जिसे सोशल मीडिया पर सनसनी मजा दी जहां छात्र अपनी व्यथा रोकर सुनाती हुई दिखी।
DU Viral Video में लड़की ने बताया एचओडी ने दी धमकी और स्टूडेंट्स ने नहीं दिया साथ
डीयू वायरल वीडियो में लड़की का कहना है कि जब प्रोफेसर के खिलाफ उसने सोशल मीडिया पर अपनी आवाज बुलंद की तब एचओडी ने उसे बुलाकर कहा कि प्रोफेसर के खिलाफ सभी वीडियो को डिलीट कर दो क्योंकि तुम यूनिवर्सिटी का बहुत छोटा सा पार्ट हो हम तुम्हारा बहुत बिगाड़ सकते हैं। उन्होंने मेरा एडमिट कार्ड मुझे नहीं दिया था। इस दौरान लड़की यह भी बता दिया कि “क्लास के बच्चे ने भी उनका साथ नहीं दिया था। मुझे सपोर्ट करने के बदले 7-8 बच्चे ने मेरे खिलाफ गवाही दे कर कहा कि प्रोफेसर जो है हमारे सही हैं गलती चित्रा की है।”
वायरल वीडियो में दिल्ली यूनिवर्सटी को लेकर बेबाक हुई छात्रा ने कहीं ये बात
अपनी आवाज बुलंद करने वाली वीडियो में छात्रा ने बताया कि 40 नंबर के असेसमेंट के लिए बच्चे बिक गए। यह है डीयू वेलकम टू दिल्ली यूनिवर्सिटी। डीयू वायरल वीडियो में लड़की कहती है कि “समाज के अंदर डीयू का जो इज्जत था वह खत्म हो चुकी है। गुंडो के द्वारा यूनिवर्सिटी चलाई जाती है। प्रोफेसर बच्चों को नंबर देते हैं इस हिसाब पर कि आप उनके रूम में कितनी बार जाकर बैठेंगे। मुझे एचओडी कह रहा था कि जिस प्रोफेसर के खिलाफ तुमने वीडियो बनाई उसके रूम में जाओ।लड़की डीयू वायरल वीडियो में कहती है कि अपने टैलेंट पर अपनी मेहनत पर एडमिशन लिया मैं किसी प्रोफेसर के रूम में नहीं जाऊंगी मैं कभी नहीं मानूंगी।”
डीयू वायरल वीडियो को asyni_this इंस्टाग्राम चैनल से शेयर करते हुए लिखा गया कि “मैं राजपूत हूं मैं किसी से डरती नहीं हूं। मैं हमेशा सच बोलूंगी।’ इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और 16.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
