Home Viral खबर Pratapgarh Viral Video: ‘जूता मारेंगे..’ बूढ़े ओटो चालक का पुलिसवाले ने कान...

Pratapgarh Viral Video: ‘जूता मारेंगे..’ बूढ़े ओटो चालक का पुलिसवाले ने कान मोड़ते हुए पकड़ा गला, धमकी की वीडियो पर आलाधिकारियों का बड़ा एक्शन

Pratapgarh Viral Video: सोशल मीडिया पर प्रतापगढ़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिसकर्मी गरीब ओटो वाले के साथ बदतमीजी कर रहा है। इस घटना पर उत्तर प्रदेश आला कमान अधिकारियों के द्वारा एक्शन ले लिया गया है।

Pratapgarh Viral Video
Pratapgarh Viral Video : Picture Credit: Abhimanyu Singh Journalist x

Pratapgarh Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक शर्मनाक घटना सामने आयी है। यहां पर एक पुलिसकर्मी गरीब ओटो वाले के साथ बदतमीजी करते हुए दिखा है। उसने गरीब चालक का कान मोड़ा इसके साथ ही गला भी पकड़ा है। वो ओटो वाले से चलने के लिए बोल रहा था। लेकिन अन्य सवारी ना होने पर जब चालक ने मना किया तो पुलिसकर्मी ने बदसलूकी करना शुरु कर दिया। इस घटना को देख सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। पुलिसकर्मी बूढ़े ओटो वाले को जूता मारने की भी धमकी दे रहा है। इस मामले पर अप अब आला अधिकारियों के द्वारा एक्शन ले लिया गया है।

पुलिस कर्मी ने ओटो चालक को धमकाते हुए पीटा

इस प्रतापगढ़ वायरल वीडियो को Abhimanyu Singh Journalist
नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है, “ये घटना लालगंज कोतवाली अंतर्गत इंदिरा चौक का है। यहां पर पुलिस कर्मी ऑटो ड्राइवर को इसलिए पीट रहा है क्योंकि वो खाली ऑटो लेकर पुलिस वाले को लेकर जाने से मना कर दिया था। ओटो चालक ने कहा, सवारी मिल जाएं तब चलूंगा तभी पुलिस कर्मी को गुस्सा आ गयी, ऑटो ड्राइवर का कान पकड़ कर कहा उखाड़ लूंगा, गला दबाकर कहा प्राण निकाल लूंगा।”

देखें वीडियो

जब पुलिस कर्मी के द्वारा गरीब ओटो चालक पर जुर्म ढाये जा रहे थे तो किसी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिसकर्मी पर एक्शन लिया गया है।

Pratapgarh Viral Video पर पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिसवाले के द्वार ओटो चालक के साथ बदतमीजी करने के इस वायरल वीडियो पर प्रतापगढ़ पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “संबंधित प्रकरण में क्षेत्राधिकारी लालगंज को जांच/ आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।” इस शर्मसार कर देने वाले वीडियो को देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर लिखता है, “यहां के तत्कालीन पुलिस कप्तान बहुत शानदार है पुलिसकर्मी पर निश्चित कार्रवाई होगी।” दूसरा लिखता है, “गरीबों पर ही दादागिरी दिखाते है।”

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version