Home Viral खबर Karnataka Viral Video: ‘आपका पैसा खाके मरूंगी क्या…’ कैब ड्राइवर संग मैडम...

Karnataka Viral Video: ‘आपका पैसा खाके मरूंगी क्या…’ कैब ड्राइवर संग मैडम की हुई बीच सड़क तीखी झड़प, यूजर ने कन्नड़ को कहा ट्रंप कार्ड तो गर्म हुआ मुद्दा

Karnataka Viral Video: कैब ड्राइवर और महिला की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कर्नाटक वायरल वीडियो देखकर यूजर्स ने भाषा को लेकर बहस की शुरुआत कर दी है। आईए जानते हैं क्या है इस वीडियो में।

Karnataka Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From X Karnataka Viral Video

Karnataka Viral Video: कैब ड्राइवर के साथ क्लेश के वीडियो एक के बाद एक सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिसे लोग काफी एंजॉय भी करते हैं। एक बार फिर से कर्नाटक वायरल वीडियो में बीच सड़क कैब ड्राइवर का क्लेश देखा गया जहां एक मैडम के साथ तीखी झड़प हुई लेकिन इस वीडियो ने अलग ही रुख मोड़ लिया। कन्नड़ भाषा विवाद की वजह बन गई। सोशल मीडिया पर कर्नाटक वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कन्नड़ भाषा को ट्रंप कार्ड कह रहे हैं तो वहीं कुछ लोग भाषाई विवाद में एक बार फिर से उतर आए।

Karnataka Viral Video को देखकर यूजर ने क्या कहा

कर्नाटक वायरल वीडियो में जहां महिला हिंदी में बात करने की कोशिश करती है तो वहीं कैब ड्राइवर कन्नड़ में बात करता नजर आता है। वीडियो को @sanatan_kannada x चैनल से शेयर करते हुए कैप्शन में कहा गया, “यह किसकी गलती है। कैब ड्राइवर की पैसेंजर की ओवर ओला कंपनी की हर बार जब हम कैब में कोई डेस्टिनेशन बुक करते हैं तो सही लोकेशन कभी ठीक से नहीं मिलता। ऐसा लगता है कि कैब ड्राइवर को थोड़ा सब्र संयम दिखाना चाहिए था। कन्नड़ को ट्रंप कार्ड मत बनाओ और इस भाषा को छोटे-मोटे पैसों के लिए मत दिखाओ।”

क्यों कैब ड्राइवर की हुई महिला के साथ झड़प

वहीं इस कर्नाटक वायरल वीडियो के पीछे पूरा माजरा क्या है यह वीडियो में साफ नहीं हो सका लेकिन वीडियो देखकर इतना तो तय है कि लड़की को पीछे उतरना था लेकिन लोकेशन के हिसाब से कैब ड्राइवर आगे बढ़ गया और इसी पर या पूरा झोल हुआ। जहां लड़की यह भी कह देती है कि “आपका पैसा क्यों नहीं दूंगी आपका 191 रुपए लेकर मरूंगी क्या आपका पैसा खाकर मरूंगी क्या 500 दे दूंगी। मैं यह कह रही हूं कि आप 100 मीटर है मुझे पीछे उतार दो। आपको समझ में नहीं आता।”

वायरल वीडियो को लेकर क्या है लोगों की राय

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस लड़ाई में कन्नड़ भाषा को लाने की जरूरत नहीं है तो कुछ लोग यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह लड़की और कैब ड्राइवर की बात है। कन्नड़ भाषा की इसमें कोई गलती नहीं है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोकेशन में गड़बड़ी को लेकर बात करते हुए नजर आते हैं। ड्राइवर और लड़की के बीच बहस वाले वीडियो को 38000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version