Home Viral खबर Etah Viral Video: ‘मेरी जिंदगी बर्बाद’! धक्का देते हुए जेलर पर टूट...

Etah Viral Video: ‘मेरी जिंदगी बर्बाद’! धक्का देते हुए जेलर पर टूट पड़ी महिला, जिंदगी तबाह करने के लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

Etah Viral Video: सोशल मीडिया पर एक एटा के जेलर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें महिला पुलिसवाले को धक्का देते हुए दिख रही है। इसके साथ ही जिंदगी बर्बाद करने जैसे आरोप लगा रही है। इस एटा वायरल वीडियो ने सनसनी मचा दी है।

Etah Viral Video
Picture Credit: Etah Viral Video TRUE STORY x

Etah Viral Video: ‘तूने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी’ जैसे शब्द बोलते हुए महिला पुलिसवाले को धक्का दे रही और हमला करने की कोशिश कर रही है। इस दौरान आदमी खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है और भागते हुए कमरे में छिप रहा है। वीडियो में महिला काफी गुस्से में है और चीख रही है। इस एटा वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। जेलर का नाम प्रदीप कश्यप बताया जा रहा है।

Etah Viral Video में महिला ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप

महिला के द्वारा पुलिवाले को धक्का देने के इस Etah Viral Video को TRUE STORY नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘UP के एटा की एक वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमे दावा किया जा रहा हैं की जिला जेल के जेलर प्रदीप कश्यप के सरकारी आवास पर एक युवती जाती है… वह जेलर पर आरोप लगाती है ” तूने मेरी जिंदगी खराब कर दी “…महिला बार बार एक ही बात कह रही है ,कि जेलर प्रदीप कश्यप ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी..यह वही जेलर हैं जिन पर जनवरी माह मे एक जेल वार्डन ने अय्याशी के आरोप लगाए थे.. जाँच मे आरोप सिद्ध नहीं हुए? वार्डन का गैर जनपद तबादला जरुर हो गया।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला पुलिसवाले पर गंभीर आरोप लगा रही है और धक्का दे रही है।

महिला ने आरोपी पुलिसवाले की शिकायत बड़े अधिकारियों से की है

दैनिक जागरण पर छपी खबर के अनुसार,ये घटना सोमवार की है। महिला के आरोपों को छापते हुए अखबार ने लिखा है कि, जेलर पर महिला के आरोप हैं कि, वह कई लड़कियों की जिंदगी तबाह कर चुका है। महिला ने ये ड्रामा पुलिस वाले के सरकारी घर पर किया है। महिला का कहना है कि, पुलिस वाले उससे झूठ बोला है कि, उसकी बीवी सालों से अलग रही है। दोनों के संबंध पुराने बताए जा रहे हैं। आरोप लगाने वाली औरत ने डीजी जेल और डीआइजी से भी शिकायत की है। इतना ही नहीं घटना के बाद औरत ने जेलर की शिकायत उच्च अधिकारियों के सामने दर्ज कराई है। फिलहाल महिला और जेलर की वीडियो चर्चा में है।

Exit mobile version