Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरEtah Viral Video: सर्दी में मायके गई पत्नी तो बिजली के खंभे...

Etah Viral Video: सर्दी में मायके गई पत्नी तो बिजली के खंभे पर जलकर आदमी ने दी जान, वीडियो देख यूजर बोला ‘औरत के जुल्म का शिकार ‘

Date:

Related stories

Etah Viral Video: बीवी के कारण जान गंवाने वाले एक और पति का वीडियो सामने आया है। ताजा घटना यूपी के एटा की बताई जा रही है। इस एटा वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि, आदमी अपनी पत्नी से मायके जाने से इतना ज्यादा निराश हो गया है कि, उसने बिजली के तार को छूकर दर्दनाक तरीके से जान दे दी। अब बिजली के खंभे पर जिंदा जलते पति का Viral Video काफी देखा जा रहा है। इस मौत के खौफनाक वीडियो को देख यूजर्स की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘औरत के जुल्म का शिकार ‘।

बीवी के मायके जाने पर आदमी ने बिजली के खंभे पर चढ़कर दी जान

आदमी की आत्महत्या के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर TRUE STORY नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में घटना की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि,”UP के एटा मे पत्नि से हुए विवाद के बाद युवक गोविन्द (45) ने हाई टेंशन लाइन के बिजली के खम्भे पर चढ़कर 11 K के तार को टच कर दिया। चंद मिनट मे युवक का शरीर जलकर राख़ हो गया। दरअसल विवाद के बाद पत्नि मायके चली गई थी। गोविन्द ने धमकी दी थी यदि वापस न आई तो मरा मुँह देखेगी। विवाहिता ने इस धमकी को हल्के मे लिया और पति की लाश के टुकड़े ही देखने को मिले।” दावे के अनुसार पति अपनी जान दे चुका है। पति के जिंदा जलने के इस Etah Viral Video ने लोगों को काफी विवाचलि कर दिया है।

Etah Viral Video देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

एटा वायरल वीडियो को एक्स पर 13 जनवरी को कुछ मिनट पहले ही अपलोड किया गया है। इस पर 2 हजार से ज्यादा इस पर व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स इस घटना पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “यही चीज पति की जगह पत्नी ने की होती तो कानून वाले कब का पति को जेल मैं भेज देते आत्महत्या को उकसाने के जुर्म में पर पत्नी को ना जेल होगी ना कुछ उल्टा पति की संपति की मालिक अलग से हो जाएगी और फिर किसी गैर मर्द से शादी कर लेगी हमारे देश में पुरूष के लिए कोई कानून नहीं हैं।” दूसरा लिखता है कि, “विवाहित पुरुष की आत्म हत्या में सबसे बड़ा कारण पत्नी ही होती है लेकिन कानून उसे कुछ नही कहता है।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories