Etawah Viral Video: बीते कुछ महीने पहले बेंगलुरु रहने वाले एक इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड की खबर ने लोगों को गहरा झटका दिया जहां उसने अपनी पत्नी की मानसिक प्रताड़ना से पीड़ित होकर इस दुनिया को अलविदा कहने में अपनी भलाई समझी। सुसाइड की इस खबर ने लोगों को हिला कर रख दिया। इस सबके बीच अब लगातार एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है जहां पत्नी की प्रताड़ना से पीड़ित होकर पति मौत को गले लगा रहा है। अब Etawah Viral Video देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर फिर पहुंच चुका है। यह निश्चित तौर पर महिला सशक्तिकरण को लेकर भी सवाल उठा रही है।
Viral Video में नए अतुल सुभाष ने बयां किया दर्द
इटावा वायरल वीडियो में शख्स कहता है, “जब तक आप लोगों को यह वीडियो मिलेगा तब तक मैं इस दुनिया को छोड़कर चला जाऊंग। काश कि कोई कानून होता तो मैं यह गलत कदम नहीं उठाता। मैं अपनी पत्नी और उनकी फैमिली की मानसिक प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं कर पाया। मेरी पत्नी का बिहार में प्राइवेट टीचर में सिलेक्शन होने के बाद समस्तीपुर में मेरी पत्नी की मां ने मेरे बच्चे का मिसकैरेज करवा दिया और पूरी ज्वेलरी रख लिया जिस पर उनका कोई अधिकार नहीं था। मेरी पत्नी ने मुझे धमकी दी कि अगर मैं अपनी जमीन और घर को उसके नाम नहीं किया तो वह मेरी फैमिली को झूठे केस में फंसा देगी।”
Etawah Viral Video में इस शख्स से माफी मांगता दिखा मौत से पहले शख्स
शख्स Viral Video में कहता है, “हम दोनों की शादी बिना किसी डिमांड के हमारी मर्जी से हुई थी क्योंकि हम दोनों 7 साल के रिलेशनशिप में थे।”शख्स मौत से पहले यह कहता हुआ नजर आता है कि “मेरी पत्नी के पिता मनोज कुमार ने छोटी कंप्लेंट दर्ज की तो मेरे पत्नी के भाई ने मुझे कॉल पर मारने की धमकी दी। मेरी पत्नी मेरे साथ रहकर हर दिन मुझे मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया और उसकी फैमिली उसके साथ थी । अगर मेरे मरने के बाद में मुझे जस्टिस नहीं दी गई तो मेरी अस्थियो को नाले में बहा देना। मम्मी पापा मुझे माफ कर देना क्योंकि मैं आपकी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाया।”
लोग उठाने लगे Etawah Viral Video को लेकर कानून पर सवाल
इटावा वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। @ndtvindia x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 10000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “महिलाओं के लिए बहुत सारे कानून है लेकिन आदमी के लिए एक भी कानून नहीं है।” एक यूजर ने कहा महिला सशक्तिकरण के नाम पर बना अंधा कानून बेगुनाह पुरुषों का मौत का मुख्य कारण बन गया है। लोग इस वीडियो को देखकर अपनी अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं।