Fatehpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के फतहेहपुर में एक पुलिसवाला नशे की हालत में बड़े अफसरों को ललकारता दिखा। दरोगा अपने आप को सर्वोसर्वा बता रहा है। इसके साथ ही कह रहा है कि,आईजी-डीआईजी भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। दरोगा का अब यही वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है। इसे जो भी देख रहा है वो दंग है और पुलिसवाले की हालत पर अफसोस जता रहा रहा है। खबरों की मानें तो वीडियो वायरल होने पर दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।
बड़े अधिकारियों को ललकारते हुए दिखा दरोगा
इस Viral Video को सोशल मीडिया पर News24 ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “फतेहपुर में नशे में धुत दरोगा रघुनाथ सिंह का वीडियो वायरल, DIG पर की अभद्र टिप्पणी वर्दी में झाड़ियों के पास पड़े दिखे, बोले- “बस ट्रांसफर ही कर सकते हैं.. ग्रामीणों ने डायल 112 से पुलिस को सौंपा, जांच के बाद होगी कार्रवाई।” दरोगा का नाम रघुनाथ सिंह बताया जा रहा है। वो परवेजपुर चौकी में तैनात थे। वीडियो में दरोगा बड़े अधिकारियों को ललकारते हुए बोल रहे हैं कि, “मैं दरोगा हूं, आईजी-डीआईजी भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते… सिर्फ ट्रांसफर हो सकता है मेरा। दरोगा हूं और दरोगा ही रहूंगा। मैं सर्वोसर्वा हूं। मेरा सिर्फ ट्रांसफर हो सकता है।”
Fatehpur Viral Video पर पुलिस अधिकारियों ने लिया एक्शन
दरोगा रघुनाथ सिंह राजावत का जब ये वीडियो वायरल हुआ तो उन्हें निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, दरोगा कई दिनों की छुट्टी के बाद चौकी पहुंचा था और यहां पर पहले विवाद हुआ उसके बाद वो शराब के नशे में इस तरह की हरकत करते हुए दिखा। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह की तरफ से दरोगा पर तुरंत एक्शन ले लिया गया है। इस वीडियो को देख यूजर्स इसे अफसोसनाक बता रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।