Home Viral खबर Ghaziabad Video: ‘पुलिसवाले का नाती हूं..’ नशे में धुत बाप के चक्कर...

Ghaziabad Video: ‘पुलिसवाले का नाती हूं..’ नशे में धुत बाप के चक्कर में चली जाती बच्चे की जान, पकड़े जाने पर बघारी शेखी

Ghaziabad Video: सोशल मीडिया पर नशे में धुत एक पिता का वीडियो वायरल हो रहा है। उसके साथ मासूम बच्चा भी है। कुछ लोगों ने बच्चे को हादसे से बचाया। जिसके बाद आदमी पुलिसवाले के सामने ही शेखी बघारने लगा।

Ghaziabad Video
Ghaziabad Video: Picture Credit: Priya singh x

Ghaziabad Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक नशे में धुत पिता दिख रहा है। उसके पास मासूम बच्चा है। वो पुलिसवाले के सामने शेखी बघारत रहा है। वहां पर मौजूद लोग आदमी पर आरोप लगा रहे हैं कि, नेशड़ी आदमी के कारण इस छोटे बच्चे की जान जा सकती थी। पुलिसवाले के सामने आदमी रोजाना ऐसी हरकत करने की बात कह रहा है। इसके साथ ही बता रहा है कि, मासूम बच्चे की मां की 9 महीने पहले ही मौत हो गई है।

मासूम बच्चे के साथ ये क्या कर रहा नशेड़ी पिता ?

शराबी आदमी के इस वायरल वीडियो को एक्स पर Priya singh नाम के एक्स यूजर ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, इस शराबी पिता के लापरवाही के चक्कर में बच्चे की जान चली जाती, इस बच्चे के पास मां नहीं है।

वीड‍ियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ लोग पुलिसवाले से आदमी की शिकायत कर रहे हैं और कह रहे हैं कि, इसकी लापरवाही के करण बच्चे के साथ हादसा हो सकता था। इस पर आदमी कहता है कि, वो पुलिसवाले का नाती है। वहीं, बताता है बच्चा उसी का ही है। 9 महीने पहले बच्चे की मां मर गई है, तभी से ही वो उसे पाल रहा है। जब लोगों ने उसके नशे का विरोध किया तो वो बोला मैं रोज पीता हूं और बच्चे को भी संभालता हूं, मैं कल भी पियूंगां।

Ghaziabad Video देख होगा अफसोस

इस गाजियाबाद वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोग काफी हैरान हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, नशेड़ी आदमी की वीडियो तो बन रही है। लेकिन पुलिस वाला कुछ नहीं कह रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, आदमी नशे में चूर है। मासूम बच्चे की उम्र बहुत ही कम है। बच्चे की हालत और भविष्य को लेकर लोग काफी भावुक हो रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version