Home Viral खबर Ghaziabad Viral Video: बेखौफ होकर युवक को ईट से कुचलता रहा दरिंदा...

Ghaziabad Viral Video: बेखौफ होकर युवक को ईट से कुचलता रहा दरिंदा और तमाशा देखते रहे लोग, जानें फिर योगी की पुलिस ने क्या किया?

Ghaziabad Viral Video: सोशल मीडिया पर एक युवक का लड़के को पीटते हुए एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह ईंट से पटाई कर रहा है. इस दौरान लोग तमाशा देख रहे हैं. यूपी पुलिस ने एक्शन ले लिया.

Ghaziabad Viral Video
Picture Credit: UttarPradesh.ORG News x Ghaziabad Viral Video

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.यहां पर एक युवक ने सरेआम लड़के को ईट से कुचला. इतना ही नहीं वह लातों और घुसों से भी उसे मारता रहा. हैरानी की बात ये है जब इंसानियत सड़क पर सरेआम शर्मसार हो रही थी तो लोग बचाने की जगह सिर्फ तमाशा देख रहे थे. इस गाजियाबाद वायरल वीडियो पर योगी की पुलिस ने तुरंत एक्शन ले लिया है .

सरेआम युवक की ईट से दरिंदे ने की पिटाई

ये खौफनाक मारपीट का वायरल वीडियो UttarPradesh.ORG News नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है.

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ये घटना ग़ाज़ियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का बेरहमी से सरेआम युवक को ईट से पीट रहा है. इस दौरान वह लातों से और थप्पड़ों को भी बरसा रहा है. आस-पास के लोग तमाशा बनकर देख रहे हैं. यह घटना दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थान पर हुई. इस मारपीट का कारण सामने नहीं आ सका है.

Ghaziabad Viral Video पर UP Police ने लिया तुरंत एक्शन

इस गाजियाबाद वायरल वीडियो पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने एक्शन ले लिया है. इसका जानकारी एक्स पर देते हुए लिखा है कि, “उक्त प्रकरण के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।” इस वीडियो पर योगी की पुलिस ने तुरंत एक्शन ले लिया है.

Exit mobile version