Home Viral खबर Ghaziabad Viral Video:’चौकी चलो’ ! पुलिसवाली ने वकील से छीनी सिगरेट तो,...

Ghaziabad Viral Video:’चौकी चलो’ ! पुलिसवाली ने वकील से छीनी सिगरेट तो, हो गया बवाल, वीडियो देख यूजर बोला’ बदतमीज नहीं बस वो वकील है’

Ghaziabad Viral Video: सोशल मीडिया पर महिला पुलिसकर्मी और वकील के बीच तीखी बहस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वकील सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पी रहा था। जिसके बाद ये लड़ाई हो गई।

Ghaziabad Viral Video
Ghaziabad Viral Video: Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x

Ghaziabad Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला पुलिस अधिकारी और वकील के बीच तीखी बहस हुई है। दरअसल, ये लड़ाई सिर्फ इसलिए हो रही है क्योंकि वकील सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पी रहा था, जो कि गलत है। ऐसे में आशीष नाम के वकील का कहना है कि, उसके हाथ पर मारकर सिगरेट गिराई गई है। सिगरेट को गिराने और छीनने का ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ा की पुलिसवालों और वकील के बीच भयंकर लड़ाई हो गई। जब इस घटना के वायरल वीडियो पर लोगों की नजर पड़ी तो दोनों पक्षों पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देने लगे।

महिला पुलिस अफसर और वकील के बीच हुई भयंकर लड़ाई

पुलिसवाली और वकील के बीच हुई इस लड़ाई के Ghaziabad Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स एक्स के Ghar Ke Kalesh हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, महिला ऑफिसर और वकील के बीच सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने पर विवाद। ये घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की बताई जा रही है। वीडियो में महिला पुलिस कर्मी लगातार युवक को पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीने पर डांट रही है तो वहीं, लड़का खुद का नाम आशीष बता रहा है और कह रहा है कि, वो वकील है। इस दौरान दोनों के बीच काफी तीखी बहस चल रही है। वहां पर मौजूद पुलिसवाले वकील को चौकी पर चलने के लिए बोल रही है। लड़का आरोप लगाकर रहा है कि, उसके हाथ पर जबरन मारकर सिगरेट को गिराया गया है।

Ghaziabad Viral Video देख यूजर्स वकील की लगा रहे क्लास

वकील और महिला पुलिसकर्मी के बीच हुई इस तीखी बहस के Viral Video को 30 मई को अपलोड किया गया था। इस पर खबर लिखे जाने तक 1 लाख 89 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीने पर फाइन है’। दूसरा लिखता है, ‘लॉयर को बहुत चर्बी चढ़ी रहती है गलती भी करें और लड़ाई भी’। तीसरा लिखता है, ‘ बदतमीज नहीं बस वो वकील है’। इस तरह ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Exit mobile version