Home Viral खबर Girl Dance Video: Pawan Singh के ” दिलवा ले जा रुमाल मे...

Girl Dance Video: Pawan Singh के ” दिलवा ले जा रुमाल मे ” Bhojpuri Song पर काली साड़ी पहन लड़की ने किया तबाही डांस, देखने वाले हुए लट्टू

Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वो पवन सिंह के Bhojpuri Song " दिलवा ले जा रुमाल मे " पर जबरदस्त डांस कर रही है। लड़की की अदाओं ने यूजर्स का दिल चुरा लिया।

0
Girl Dance Video
Girl Dance Video: Picture Credit: Social Media

Girl Dance Video: अभी हालहि में भोजपुरी पावर स्टार Pawan Singh का ” दिलवा ले जा रुमाल मे ” Bhojpuri Song को रिलीज किया गया था। इसने आते ही भूचाल ला दिया था। 1 महीने के अंदर ये 55 मिलियन व्यूज क्रोस कर चुका है। इसके साथ ही इस पर जमकर Instagram Reel बनाई जा रही हैं। एक ऐसी ही लड़की का डांस करते हुए एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसमें लड़की ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई है और अपने जानलेवा डांस से पूरा माहौल सेट किया हुआ है। इस रील को देख यूजर्स तारीफ करने को मजबूर हो गए हैं।

खूबसूरत लड़की ने किया Pawan Singh के ” दिलवा ले जा रुमाल मे ” Bhojpuri Song पर लाजवाब डांस

इस Girl Dance Video को _shalu_singh137 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई है और Pawan Singh Super Hit New Bhojpuri Song 2025 “दिलवा ले जा रुमाल मे” पर जबरदस्त ठुमके लगा रही है। इस वीडियो में लड़की बहुत ही अच्छा डांस कर रही है। उसका एक-एक एक्सप्रेशन और ठुमका जानलेवा है। इसका म्यूजिक और लिरिक्स लड़की की अदाओं पर सटीक बैठ रहा है। लड़की जितनी खूबसूरत है वो उतना ही अच्छा डांस भी कर रही है।

Girl Dance Video यूजर्स के दिल को छू रहा

लड़की के इस लाजवाब गर्ल डांस वायरल वीडियो को 17 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस पर कुछ ही समय में 2 लाख 83 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “मैडम जलवे तो आपके हैं”। दूसरा लिखता है, “ये आपकी अदाएं ही हैं जो कि, सुपर से भी ऊपर बनाती हैं”। तीसरा लिखता है, आप बहुत ही प्रिटी हैं। लड़की के इस खूबसूरत डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Exit mobile version