Sunday, March 16, 2025
HomeViral खबरGirl Dance Video: 'नशे सी चढ़ गई ' गाने पर लड़की ने...

Girl Dance Video: ‘नशे सी चढ़ गई ‘ गाने पर लड़की ने Nora Fatehi जैसा किया कातिलाना डांस, टकटकी लगाकर देख रहे लोग

Date:

Related stories

Girl Dance Video: सोशल मीडिया का जमाना है .यहां कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जाता है जानता है?. आए दिन यहां पर तमाम तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं जिन्हें देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हैं. एक ऐसा ही गर्ल डांस वीडियो काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक लड़की बॉलीवुड के सुपरहिट सॉन्ग ‘नशे सी चढ़ गई’ पर डांस कर रही है. इस दौरान लड़की के जो डांस स्टेप्स है वह बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन कहीं जाने वाली Nora Fatehi से भी काफी बेस्ट लग रहे हैं. यही वजह है की लड़की के डांस को देख यूजर्स की निगाहें दम गई है और वह जमकर तारीफ कर रहे हैं.

नशे सी चढ़ गई गाने पर खूबसूरत लड़की ने किया Nora Fatehi लेवल का डांस

खूबसूरत गर्ल डांस वायरल वीडियो को Mr.MSmeer नाम के एक YouTube चैनल से शेयर किया गया है.

Watch Post

Video Credit: Mr.MSmeer

वीडियो में दो लड़कियां दिख रही है जो कि बॉलीवुड के गाने ‘नशे सी चढ़ गई’ पर डांस कर रही है. सामने वाली लड़की बेहद खूबसूरत है. वह जितना सुंदर है उससे ज्यादा अच्छा गया डांस कर रही है. लड़की के डांस स्टेप्स प्रोफेशनल डांसर्स की तरह है. वह अपने खूबसूरत डांस से Nora Fatehi को टक्कर दे रही है .जिस तरह का उसका लेवल है वह बॉलीवुड की कई सुपर डांसर से बेहतरीन लग रहा है. इस लड़की की खूबसूरती और डांस की लोग जमकर कर तारीफ कर रहे हैं.

Girl Dance Video यूजर्स को आ रहा पसंद

इस गर्ल डांस वीडियो को Mr.MSmeer यूट्यूब चैनल पर एक हफ्ते पहले शेयर किया गया था. वीडियो पर 14000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर डांस को लवली बता रहा है .वहीं, दूसरा यूजर लिखता है इस डांस को देखकर मुझे जलन हो रही है. तीसरा लिखता बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में लड़की ने टॉप और जींस पहनी हुई है . वह डांस से यूजर्स का दिल चुरा रही है.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories