Home Viral खबर Girl Viral Video: ‘बेबी मरवा के मानेगी…’ बिन पिए ही लड़की ने...

Girl Viral Video: ‘बेबी मरवा के मानेगी…’ बिन पिए ही लड़की ने ट्रेन में मचा दिया डांस से बवाल, हॉट लटके झटके देख सोशल मीडिया हुआ रंगीन

बोल्ड डांस से इस लड़की ने ट्रेन में ही मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर एक बार फिर वीडियो हो रहा है वायरल, आईए देखते हैं क्यों चर्चा में आ गई यह लड़की जो कर रही है 'बेबी मरवा के मानेगी' पर जबरदस्त डांस।

0
Girl Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x @taniya_44 Girl Viral Video

Girl Viral Video: कोई समय ऐसा था जब महिलाओं को घर की इज्जत कहा जाता था। उन्हें घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी जाती थी लेकिन अब महिलाएं कहीं भी पीछे नहीं है। वह हर जगह अपनी धाकड़ पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। बस हो या फिर ट्रेन हर जगह वह खुद को किसी से पीछे नहीं रहने देती है। ऐसे में कभी कभार वह कुछ ऐसा भी कर जाती है जो चर्चा में होता है। हम इसलिए यह बात कर रहे हैं क्योंकि एक पुरानी क्लिप सोशल मीडिया पर Viral हो रही है जिसमें एक लड़की इस बात की परवाह किए बिना की लोग क्या कहेंगे ‘बेबी मरवा के मानेगी’ गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है।

Girl Viral Video में बोल्ड डांस मूव्स की हदें हुई पार

‘बेबी मरवा’ के मानेगी पर लड़की के इस हॉट डांस को देखने के बाद निश्चित तौर पर आपकी निगाहें अटक जाएगी। गर्ल वायरल वीडियो में वह ब्लैक क्रॉप टॉप और पैंट को स्टाइल कर रही है। वह जिस तरह से कभी सीट पर बैठकर हॉट मूव्स दिखाती है तो कभी सीट पर चढ़कर बोल्ड स्टेप्स दिखाकर इस बात को बयां कर देती है कि उन्हें किसी चीज की कोई परवाह नहीं है। निश्चित तौर पर यह डांस किसी को भी हैरान कर देने के लिए काफी है लेकिन लड़की के अंदर कॉन्फिडेंस देदेखआप शायद हैरान रह जाए।

Girl Viral Video में बेबी मरवा के मानेगी डांस देख लोग ले रहे मजे

बता दे कि बेबी मरवा के मानेगी गाने पर गर्ल वायरल वीडियो वैसे तो पुरानी है लेकिन एक बार फिर यह सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इसे अलग-अलग प्लेटफार्म से शेयर किया जा रहा है। @taniya_44 x चैनल से शेयर किए गए इस Girl Viral Video के कैप्शन में लिखा गया बेबी ने तो पूरा ट्रेन का मोर बना दिया और इस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। गर्ल वायरल वीडियो को 64000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने कहा बेबी मरवा के मानेगी। तो एक यूजर ने कहा, “यह क्या है आजकल की सो कॉल्ड इंडिपेंडेंट गर्ल।”

Girl Viral Video को लोग देखकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे देखने के बाद हैरान हैं तो कुछ इस पर ट्रोल करते भी दिखे लेकिन यह सच है कि वायरल वीडियो में लड़की ने बोल्ड डांस मूव से हंगामा मचा दिया।

Exit mobile version