Home Viral खबर Greater Noida Viral Video: आतंक! सरेआम महिला को नोचते दिखे 6 आवारा...

Greater Noida Viral Video: आतंक! सरेआम महिला को नोचते दिखे 6 आवारा कुत्ते, देखें खूंखार हमले का क्या हुआ अंजाम

Greater Noida Viral Video: ग्रेटर नोएडा वायरल वीडियो में महिला को देखने के बाद कुत्ते की झुंड ने कुछ ऐसा किया जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे जहां 6 कुत्तों के बीच महिला नजर आ रही है।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x @News18India Viral Video

Greater Noida Viral Video: बीते लंबे समय से कुत्ते को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर गहमागहमी जारी होती है क्योंकि आवारा कुत्ते हो या फिर पालतू कुत्ते सोशल मीडिया पर अक्सर उनके आक्रमण को लेकर अलग ही रोष देखा जाता है। वहीं इस सबके बीच ग्रेटर नोएडा से एक Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है। इसे देखने के बाद आप एक बार फिर हैरान रह जाएंगे यहां 6 कुत्ते ने मिलकर एक महिला पर धाबा बोल दिया। उसके बाद जो हुआ वह देख आपके पैरों तले जमीन खिसका देने के लिए काफी है। ग्रेटर नोएडा वायरल वीडियो को देखने के बाद आप चौंक जाएंगे।

Greater Noida Viral Video में कुत्ते के सामने दहशत में आई महिला

ग्रेटर नोएडा वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देखेंगे कि एक महिला जा रही होती है तभी कुत्ते उसे घेर लेते हैं। एक उसे नोचने की कोशिश में है तो महिला डर से सकपका रही है। कुत्ते उसे अपना शिकार बनाने में पीछे नहीं रहते हैं और चारों तरफ से उसे घेरे रहते हैं। Greater Noida Viral Video के अंत तक यह नहीं दिखाया गया है कि आखिर महिला के साथ क्या होता है लेकिन इस वीडियो ने हर किसी को दहशत में डाल दिया है जिसमें कुत्ते का आतंक साफ नजर आ रहा है।

ग्रेटर नोएडा वायरल वीडियो को देखने के बाद फूट पड़ा लोगों का गुस्सा

X चैनल से शेयर किए गए इस Greater Noida Viral Video को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने कहा, “कुत्ता जब तक अपनी पूछ हिला रहा है तब तक हमला नहीं करेगा।” तो एक यूजर ने कहा, “कुत्ता प्रेमी भी नाराज हो जाएंगे।” एक ने कहा, “आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है।” तो एक ने कहा, “कहां गए डॉग्स लवर्स।” बाकी यूजर्स भी अपनी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

गौरतलब है कि इस तरह की घटना सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा में होती है जहां कुत्ते का आक्रमण हर बार लोगों के मन में दहशत पैदा कर देने के लिए काफी होता है।

Exit mobile version