Home Viral खबर Hamirpur Viral Video: ‘छूट का नतीजा’! सरेआम गरीब ड्राइवर को पीटती रही...

Hamirpur Viral Video: ‘छूट का नतीजा’! सरेआम गरीब ड्राइवर को पीटती रही अधिकारी की बेलगाम बीवी और तमाशा देखती रही भीड़

Hamirpur Viral Video: यूपी के हमीरपुर से एक वीडियो सामने आया है। यहां पर एक अधिकारी की बीवी ने सरेआम गरीब ड्राइवर को पीटा है। इस घटना को जैसे ही लोगों ने देखा वैसे ही वह कमेंट करते हुए तीखी प्रतिक्रियाएं देने लगे।

0
Hamirpur Viral Video
Picture Credit: Hamirpur Viral Video भारत समाचार | Bharat Samachar x

Hamirpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने बुरी तरह से गरीब ट्रक ड्राइवर को पीटा है। खबरों की मानें तो महिला जिला उद्योग अधिकारी रवि वर्मा की पत्नी बताई जा रही है। महिला जिस तरह से चुटकी दिखाते हुए ड्राइवर को धमका रही है और पीट रही है। अब यही घटना Social Media प्लेटफॉर्म X पर छाई हुई है। इस हमीरपुर वायरल वीडियो को देख यूजर्स की काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया। ये छूट का नतीजा है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई कर ली है।

सरेआम गरीब ट्रैक्टर ड्राइवर को अधिकारी की बीवी ने पीटा

महिला के द्वारा ट्रैक्टर ड्राइवर की पिटाई के इस Hamirpur Viral Video पर एक्स के भारत समाचार | Bharat Samachar से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ” जिला उद्योग अधिकारी रवि वर्मा की पत्नी का तांडव। पति का रौब दिखाकर ट्रैक्टर चालक की पिटाई की। ड्राइवर का कॉलर पकड़कर रवि की पत्नी ने तमाचा मारा। कार में ट्रैक्टर से हल्की टक्कर लगने के बाद बढ़ा विवाद। घंटों बवाल के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता कराया। सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहे का मामला। ”

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला ड्राइवर का कॉलर पकड़े हुए है और उसे खींचते हुए ला रही है। इसके बाद वह थप्पड़ मारते हुए उसकी पिटाई करना शुरु कर देती है। महिला बहुत ही रौब में चुटकी दिखाते हुए तेजी से आगे बढ़ी चली आ रही है। इस दौरान आस-पास मौजूद भीड़ सिर्फ तमाशा देख रही है, कोई भी महिला को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है।

Hamirpur Viral Video देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

इस हमीरपुर वायरल वीडियो को एक्स पर 24 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में 24 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स के गुस्से भरे कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ” ज्यादा छूट का नतीजा है यह.. अभी तो देखो वो दिन दूर नहीं जब ऐसी महिलाएं शरीफों की नाक में नकेल डालेगी।” दूसरा लिखता है कि, ” ये आम बात है गरीब आदमी हमेशा मार खाता है और सबसे बड़ी बात इसकी सुनवाई भी नहीं होगी।” तीसरा लिखता है, “महिला के नाम पर वह कुछ भी कर सकती है”।

Exit mobile version