Home Viral खबर Hamirpur Viral Video: ‘सास और घरवाली को बुरी से बुरी सजा…,’ पत्नी...

Hamirpur Viral Video: ‘सास और घरवाली को बुरी से बुरी सजा…,’ पत्नी पीड़ित आदमी ने मरने से पहले दर्द किया बयां, वीडियो रुला देगा

Hamirpur Viral Video: पिछसे कुछ समय से पत्नियों से तंग आकर पतियों के आत्महत्या के मामले बढ़ गए हैं। अब एक ऐसे ही पत्नी पीड़ित आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है. वह अपनी बीवी और सास को दुनिया की सबसे बुरी सजा दिलवाना चाहता था। मरने से पहले आदमी ने अपना दर्द बयां किया। अब ये ही हमीरपुर वायरल वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है। आपको बता दें, अभी हालहि में Cafe Owner Punit Khurana Suicide और Atul Subhash case इसी तरह की घटना से जुड़े हुए हैं।

0
Hamirpur Viral Video
Picture Credit: Hamirpur Viral Video Priya singh X

Hamirpur Viral Video: “मेरे बच्चे और बेटी को मेरे घर पहुंचा दिया जाए और कड़ी से कड़ी सजा मेरी पत्नी और सास को दी जाए… मेरा साला बेकसूर है।” ये शब्द एक पत्नी पीड़ित आदमी के हैं जो कि, मरने से पहले अपने द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में बोल रहा है। अभी Cafe Owner Punit Khurana Suicide मामला और Atul Subhash case लोग भूले भी नहीं थे कि, उनके सामने एक ऐसे ही बेबस आदमी का वीडियो सामने आ गया जो कि, मरते-मरते अपनी सास और पत्नी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की गुहार लगाता रहा। 35 साल की उम्र में राजेश कुमार घरवाली से तंग आकर जहर खाकर अपनी जान दे चुके हैं। अब इन्हीं का Hamirpur Viral Video सोशल मीडिया पर फैल रहा है।

पत्नी से तंग आए पति ने दी सल्फास खाकर जान

राजेश कुमार ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया है कि, जिसे Priya singh नाम के एक्स यूजर्स ने पोस्ट किया है।

Watch Video

वीडियो में आदमी अपनी बीवी और सास को इन हालातों का जिम्मेदार ठहरा रहा है और साले को बेकसूर बता रहा है। आदमी टूटे हुए रिश्ते से काफी परेशान और भावुक लग रहा है। मरते-मरते आदमी को अपने बच्चों की चिंता है। राजेश कुमार के दो बच्चे हैं। बेटी की उम्र 5 साल बताई जा रही है वहीं, 6 महीने का बेटा बताया जा रहा है।

Hamirpur Viral Video की पुलिस कर रही जांच

NBT में छपी खबर के अनुसार, राजेश अपनी पत्नी गीता से काफी दुखी था। राजेश की पत्नि अपने मायके रह रही थी और सास बेटी का सपोर्ट कर रही थी। इस घर की लड़ाई से राजेश कुमार इतना ज्यादा परेशान हुआ कि, उसने सल्फास जहर खाकर जान दे दी है। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ये घटना यूपी के हमीरपुर के सुमेरपुर थाने का बतायी जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version