Hapur Viral Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दो महिलाओं ने पुलिसवालों से धक्का-मुक्की की है। इतना ही नहीं एक औरत ने तो दरोगा की वर्दी को ही फाड़ दिया है। महिलाओं के द्वारा की जा रही इस बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसे लेकर काफी चर्चो है। ये घटना दबिश के मामले से जुड़ी हुई है।
पुलिसवालों की महिलाओं ने फाड़ी वर्दी
इस हापुड़ वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर NDTV India ने अपने हैंडल से पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “यूपी के हापुड़ में दबिश देने पहुंची पुलिस पर अटैक का वीडियो सामने आया। दरअसल, सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ आसिफ नाम के शख्स का वीडियो वायरल हुआ था। इसी सिलसिले में पुलिस आसिफ के घर पहुंची थी, लेकिन आसिफ से पूछताछ के दौरान पुलिस पर परिजनों ने हमला कर दिया।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो महिलाएं दो पुलिस वालों से छीना झपटी कर रही हैं। इस दौरान वो दरोगा का कॉलर पकड़ लेती हैं और वर्दी को ही फाड़ देती है।
Hapur Viral Video का क्या है मामला?
दरअसल, पुलिसकर्मी अवैध हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले आसिफ के घर पहुंचे थे। पुलिस ने जब आसिफ को पकड़ना चाहा तो घर ही महिलाओं ने ही उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद एसआई अशोक और संजय सिंह की वर्दी फट गई।फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस ने कार्रवाई में बाधा डालने वाले 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। ये घटना सिंभावली के गांव वेठ की बताई जा रही है। पुलिस कर्मियों पर आरोपी के परिजनों ने जब हमला किया तो उन्हें हटाने के लिए अन्य पुलिस बल को बुलाना पड़ा था। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।