Home Viral खबर Hardoi Viral Video: रिवॉल्वर रानी! पेट्रोल पंप पर दिखी अरीबा खां की...

Hardoi Viral Video: रिवॉल्वर रानी! पेट्रोल पंप पर दिखी अरीबा खां की गुंडागर्दी, कर्मचारी की छाती पर गन तानकर दिन दहाड़े धमकाया, यूपी पुलिस का एक्शन वायरल

Hardoi Viral Video: उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां पर एक लड़की ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के कर्मचारी के सीने पर रिवॉल्वर तानी है और धमकी दी है। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

Hardoi Viral Video
Hardoi Viral Video: Picture Credit: x

Hardoi Viral Video: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक लड़की ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की छापी पर दिन दहाड़े गन तानकर धमकाया है। मामूली सी बात पर जिस तरह से इस लड़की ने उत्पात मचाया उस पर तुंरत ही UP Police ने एक्शन ले लिया है। अब इस घटना के वीडियो के साथ पुलिस का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है।

पेट्रोल पंप पर गन तानकर लड़की ने सरेआम की गुंडागर्दी

इस सोच में डाल देने वाली Hardoi Viral Video को Sachin Gupta नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

Watch Video

इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचान ने से इनकार कर देंगे” UP के जिला हरदोई में एक कार में CNG भरनी थी। सेल्समैन से कार सवारों को नीचे उतरने को कहा। इस पर विवाद हुआ। महिला ने सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तान दी। महिला अरीबा खां, हुस्नबानो, एहसान खां पर FIR दर्ज, रिवॉल्वर जब्त।”

इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि, गाड़ी में सीएनजी भराते वक्त जब आरोपी लड़की और उसके परिजनों को नीचे उतरने के लिए बोला गया तो वो गुस्से से फूट पड़े। पहले तो एहसान खां और उसकी पत्नी हुस्नबानो ने कर्मचारी से बहस की, उसके बाद अरीबा खां नाम की महिला गुस्से में तिलमाते हुए कर्मचारी के पास पहुंची और उसके सीने पर गन तान दी। इतना ही नहीं उसने मारने की भी धमकी दी है। महिला की गुंडागर्दी पर पुलिस ने तुरंत एक्शन ले लिया है।

Hardoi Viral Video पर यूपी पुलिस का एक्शन

महिला अरीबा खां की हरकत पर Hardoi Police ने एक्स पर लिखा, “थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 268/25 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस व धारा 30 आर्म्स एक्ट से संबंधित कृत कार्यवाही के संबंध में-“इसके साथ ही आर्म्स एक्ट से संबंधित कृत कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी बिलग्राम द्वारा दी गई बाइट भी सामने आयी है।

इस वीडियो पर यूजर्स की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक लिखता है, “ओह, सुल्ताना डाकू है क्या ?उत्तर प्रदेश पुलिस मुकम्मल इलाज करिये मोहतरमा का। शरीर की सारी गर्मी निकाल दीजिये।” दूसरा लिखता है “इन सब को रिवॉल्वर का लाइसेंस मिल कैसे जाता है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको सही में ज़रूरत है लेकिन वो सालों से जिलाधिकारी आफिस के चक्कर काट रहे हैं।” वहीं, अधिकतर यूजर्स लड़की पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version