Home Viral खबर Harleen Deol ने पीएम मोदी की स्किन को लेकर किया ऐसा सवाल...

Harleen Deol ने पीएम मोदी की स्किन को लेकर किया ऐसा सवाल कि सन्न रह गए प्रधानमंत्री, देखें क्या मिला जवाब जो कर सकता है मंत्रमुग्ध

Harleen Deol: पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान हरलीन देओल ने उनसे स्किन केयर रूटीन पूछती हुई नजर आई और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जहां प्रधानमंत्री का जवाब भी मजेदार होता है।

Harleen Deol
Photo Credit- Screen Grab From x Harleen Deol

Harleen Deol: साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप को भारतीय महिलाओं ने अपने नाम किया और ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला क्रिकेटरों के साथ मुलाकात की। इस दौरान ट्रॉफी को लेकर क्रिकेटर्स पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंची। हालांकि इस सबके बीच हरलीन देओल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ ऐसा सवाल कर जाती है जो वाकई काफी मजेदार होता है। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात के वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है। आइए जानते हैं आखिर हरलीन देओल के किस सवाल से प्रधानमंत्री भी शॉक्ड रह जाते हैं।

Harleen Deol का सवाल सुन पीएम मोदी ने पकड़ लिया माथा

वायरल वीडियो की बात करें तो @CricCrazyJohns x चैनल से शेयर किया गया है जहां हरलीन देओल यह कहती हुई नजर आती है कि, “सर मेरे को आपकी स्किन केयर रूटीन पूछना है।” यह सुनते ही वहां मौजूद सभी खिलाड़ी की हंसी निकल जाती है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सिर पकड़ लेते है। इतने पर ही हरलीन नहीं रुकती है और वह कहती है आप बहुत ग्लो करते हो सर। पीएम मोदी इस दौरान सिर पकड़कर हंसते हुए नजर आते हैं। कुछ देर की चुप्पी के बाद वह कहते हैं कि मेरा इस विषय पर ज्यादा ध्यान नहीं गया था।

पीएम मोदी ने हरलीन देओल के सवाल का दिया मजेदार जवाब

इस पर स्नेह राणा वायरल वीडियो में कहती है कि सर यह करोड़ों देशवासियों का प्यार है। इस पर प्रधानमंत्री कहते हैं, “यह तो है ही है जी बहुत बड़ी ताकत होती है समाज से मेरा इतना सरकार में भी 25 साल हो गए है हेड ऑफ़ द गवर्नमेंट। यह लंबा समय होता है उसके बाद भी जब इतने आशीर्वाद मिलते हैं तो इसका एक प्रभाव तो रहता है।”

पीएम मोदी ने क्रिकेटरों से मुलाकात के बाद कहीं ये बात

वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं तो वहीं क्रिकेटर् के साथ मुलाकात के पल को पीएम मोदी ने x चैनल पर शेयर करते हुए कहा, “हर भारतीय को टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत पर बहुत गर्व। महिला क्रिकेट टीम के साथ बातचीत करके बहुत अच्छा लगा।” हरलीन देओल का यह मजेदार सवाल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और लोग प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं।

Exit mobile version