Home Viral खबर Viral Video: सज-संवरकर ब्लड डोनेट करने जा रही बीवी पर पति ने...

Viral Video: सज-संवरकर ब्लड डोनेट करने जा रही बीवी पर पति ने मारा ताना, देखें कैसे जुबान फिसली तो उल्टे पांव जान बचाकर भागा

Viral Video: ब्लड डोनेट करने जा रही बीवी को देख पति ने कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर उसे लगा तगड़ा झटका लेकिन पति ने अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़ा हुआ वह देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। वायरल वीडियो काफी फनी और ट्विस्ट से भरपूर है।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Video

Viral Video: वायरल वीडियो देखने वाले लोग इसे खूब एंजॉय करते हैं और आजकल कंटेंट क्रिएटर फनी वीडियो बनाते हैं ताकि इसे देखने वाले हंसते-हंसते लोटपोट हो जाए। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां बीवी सज संवरकर ब्लड डोनेट करने के लिए जा रही होती है लेकिन पति ने जिस तरह से ताना मारा वह सुनकर बेबी को तगड़ा झटका लगता है। पति मुसीबत को बुलावा देकर उल्टे पांव वहां से भाग जाता है। आप भी ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे जिस पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं जो मजेदार है।

ब्लड डोनेट करने जा रही बीवी के सामने मुखर हुआ पति

फनी वायरल वीडियो की शुरुआत होती है एक बीवी से जो तैयार हो रही होती है तभी पति आकर पूछता है कहां जाने की तैयारी हो रही है मैडम की। इस पर पत्नी जवाब देती है ब्लड डोनेट करने और पति इस दौरान कुछ ऐसा कहा जाता है जिसकी शायद पत्नी ने उम्मीद भी नहीं की होती है। ब्लड डोनेट करने जा रही बीवी को पति जिस तरह ताना मार कर वहां से निकल जाता है। पत्नी के लिए वाकई चौंकाने वाला होता है लेकिन वायरल वीडियो को यह मजेदार बनता है।

Viral Video में पति ने मारा मौके पर इस तरह चौंका

पत्नी की ब्लड डोनेशन की बात सुनते ही पति वायरल वीडियो में कहता है, “क्या बात कर रही हो पी पी कर इतना ओवरफ्लो हो गया कि बांटने लगी हो।” पत्नी की आंखें और मुंह खुली की खुली रह जाती है और इससे पहले कि पत्नी कुछ समझकर कहर बनकर टूटती वह वहां से भाग खड़ा होता है क्योंकि उसे पता था कि उसने जो कहा वह उसकी पत्नी को झटका दे सकता है। वह आफत बनकर उस पर टूट सकती है।

‘आज ये गया’ कैप्शन के जरिए vihann.09 इंस्टाग्राम से शेयर किए गए इस वीडियो को 1 दिन पहले 400 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं मिल चुके हैं। वहीं वायरल वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version