Haryana Viral Video: मां ना जाने कितनी मुश्किलों के बाद अपने बच्चों को इस दुनिया में लाती है। निश्चित तौर पर मां-बाप अपने बच्चों को बुढ़ापे का सहारा मानते हैं लेकिन कुछ बच्चे शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देकर माता-पिता और बच्चों को रिश्ते को शर्मसार कर देते हैं। एक ऐसा ही Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बातचीत के अंदाज को देखकर इसे हरियाणा का बताया जा रहा है। हरियाणा वायरल वीडियो में बेटी की हैवानियत देखने के बाद निश्चित तौर पर आपका गुस्सा फूट पड़ेगा। वहीं मां का दर्द आपसे बर्दाश्त नहीं हो सकेगा। आइए देखते हैं आखिर क्यों इस Haryana Viral Video में बेटी की हरकत सोशल मीडिया पर गुस्से की वजह बनी है।
हरियाणा वायरल वीडियो में मां को प्यार के बदले मिली यह सजा
Haryana Viral Video की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि एक मां और बेटी बेड पर बैठी हुई नजर आ रही है। इस दौरान मां रो रही है लेकिन बेटी को जरा भी तरस नहीं आ रहा है। वह उसे लगातार टॉर्चर कर रही है। पहले उसके साथ मारपीट करती है और इतने पर भी उसका मन नहीं भरता है तब वह उसके पैर में काट देती है। मां चीख रही है लेकिन इस कलयुगी बेटी को दया नहीं आ रही है और वह अपनी बर्बरता की हदें पार कर रही है।
हरियाणा वायरल वीडियो को देखने के बाद बेटी की हैवानियत देख नहीं होगा यकीन
Haryana Viral Video में आप आगे देखेंगे कि बेड पर लगातार मां के साथ मारपीट करने के बाद भी बेटी का मन नहीं भरता है। वह यह भी नहीं सोचती है कि इसी मां की वजह वह इस दुनिया में आई है। मां अपनी जान बचाकर जब बेड से उतर जाती है तब वह बेटी उसे पहले पीछे से मारती है और फिर उसके पीछे पीछे वहां तक पहुंच जाती है। बेटी की मां के साथ मारपीट ने हर किसी को हैरान कर दिया है। जहां एक तरफ लोगों को इस हरियाणा वायरल वीडियो को देखने की बात आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भी फूट पड़ा।
@DeepikaBhardwaj X चैनल से इसे शेयर किया गया है इसके साथ ही अलग-अलग प्लेटफार्म पर भी Haryana Viral Video को जमकर वायरल किया जा रहा है। मां के साथ बेटी की इस तरह की शर्मनाक हरकत को देखने के बाद लोग इस पर एक्शन की मांग कर रहे हैं।