Home Viral खबर Hathras Viral Video : पढ़ाई से लौट रही लड़की को हाथ मारना...

Hathras Viral Video : पढ़ाई से लौट रही लड़की को हाथ मारना मनचले को पड़ा भारी,जानें छेड़छाड़ पर योगी की पुलिस का बड़ा एक्शन

Hathras Viral Video : हाथरस में दिनदहाड़े लड़की तो छोड़ने का मामला सामने आया है। इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया है। घटना का वीडियो देख यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है।

Hathras Viral Video
Hathras Viral Video: Picture Credit: Rahul Saini x

Hathras Viral Video : उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आया है। यहां पर बाइक सवार लड़के ने कोचिंग पढ़कर वापस आ रही बच्ची के गालों को बुरी तरह छुआ है। इस छेड़छाड़ का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही यूपी की पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जानकरी दे दी गई है। इस घटना को देख लोगों को काफी गुस्सा आ रहा वो बाइक सवारों पर कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं। दिन-दहाड़े छेड़छाड़ का मामला इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।

हाथरस में दिनदहाड़े लड़की से छेड़छाड़

इस हाथरस वायरल वीडियो को Rahul Saini नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, यूपी के हाथरस में कोचिंग से लौट रही एक छात्रा से सड़क पर छेड़छाड़ की कोशिश की गई…! बाइक सवार युवक छात्रा के पास आकर गाल पर हाथ लगाते हुए भाग गया…! घटना का CCTV फुटेज सामने आया है..! इस घटना के वीडयो में साफ देखा जा सकता है कि, दो लड़कियां कोचिंग से आ रही है।

देखें वीडियो

तभी सामने से दो बाइक सवार गुजरते हैं। इनमें से एक युवक लड़की के गाल को टच करते हुए भाग जाता है। इस दौरान दोनों बच्चियां डर जाती है। खबरों की मानें तो ये लड़कियां शाम 5 बजे के के करीब कोचिंग से लौट रही थीं, तभी मनचलों के द्वारा इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है।

Hathras Viral Video पर पुलिस ने क्या लिया एक्शन

सीसीटीवी में कैद हुआ ये शर्मनाक वायरल वीडियो कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिम का बताया जा रहा है। इस छेड़छाड़ के वीडियो पर हाथरस पुलिस की तरफ से एक्शन की जानकारी देते हुए लिखा है कि, ” संदर्भित प्रकरण मे वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिकंद्राराऊ पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत है । पुलिस द्वारा वीडियो/सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास करते हुए अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।” फिलहाल मामले की जांच चल रही है। इस वीडियो को देख यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version