Home Viral खबर Himachal Viral Video: बच्चों के टीकाकरण के लिए नदी में कूदकर पार...

Himachal Viral Video: बच्चों के टीकाकरण के लिए नदी में कूदकर पार करती हेल्थ वर्कर को देख यूजर्स ने उठाए सवाल, बोले इतना दिखावा क्यों?

Himachal Viral Video: सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक हेल्थ वर्ककर नदी को कूदकर पार कर रही है।महिला के जज्बे को जहां एक तरफ लोग सलाम कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं।

Himachal Viral Video
Himachal Viral Video: Picture Credit: News24 x

Himachal Viral Video: सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश की हेल्थ वर्कर कमला देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस तरह से उफनती नदी को छलांग लगाकर पार किया है। उसे देख लोग तारीफ करने को मजबूर हो गए हैं। अपने काम के प्रति उनकी कर्मठा लोगों को खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि, वो सलाम कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि, कमला देवी की हिम्मत पर सवाल उठा रहे हैं और इसे सिर्फ दिखावा बता रहे हैं। इंटरनेट पर इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है।

महिला हेल्थ वर्कर ने जान को जोखिम में डाला

हेल्थ वर्कर कमला देवी के इस Himachal Viral Video को News24 ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है।

Watch Video

इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखआ है कि, “हिमाचल प्रदेश: स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमला देवी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लगाई जान की बाजी दो माह के शिशु के टीकाकरण के लिए उन्होंने उफनती स्वाड खड्ड को जोखिम उठाकर पार किया।” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, नदी का बहाव बहुत तेज है। लेकिन बिना डरे अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमला देवी बिना डरे छलांग लगा देती हैं और दूसरी तरफ कूद जाती है। जरा सी लापरवाही उनको हादसे का शिकार बना सकती थी। लेकिन गनीमत रही वो सुरक्षित नदी को पार कर जाती हैं।

Himachal Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

इस हिमाचल प्रदेश वायरल वीडियो को जैसे ही यूजर्स ने देखा वो तारीफ करने लगे। वहीं, कुछ लोग सवाल उठाने लगे हैं। इस Viral Video को 23 अगस्त यानी की आज ही पोस्ट किया गया है। इस वीडियो पर 16000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘सलाम है कमला देवी जी को दो माह के मासूम की ज़िंदगी बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती खड्ड पार करना कोई आसान काम नहीं।’ दूसरा लिखता है, ‘कमला देवी जी जहां से छलांग लगा रही हैं,उनसे थोड़ी दूर पर नदी को पार करने के लिए दो बल्ली जैसा कुछ रखा हुआ है फिर भी नदी को इस तरह पार करना ठीक नही है।’ तीसरा लिखता है, ‘इतना दिखावा दिखाने की क्या जरुरत थी।’ वहीं, एक यूजर लिखता है ‘कैमरामैन वहां क्या कर रहा है।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version