Viral Video: सोशल मीडिया पर कई सारे Funny Viral Video छाए रहते हैं। इन्हें देखकर लोगों को काफी हंसी आती है। यह वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक बहु अपने ससुर के मरने पर शोक में कुछ ऐसा कर देती है जिसकी, वजह से देखने वालों ने अपना सर पकड़ लिया ।दरअसल बहू को ससुर के मरने का गम कम और अपनी खूबसूरती दिखाने की ज्यादा चिंता है। यही वजह है कि, वह अपनी खूबसूरती को निहारने के लिए रोते हुए ननंद के पास पहुंची और अपनी आइब्रो बनवाने की बात कहने लगी।
ससुर के मरने पर ब्यूटी निखारने पहुंची बहू
इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, एक औरत रोते हुए अपनी ननंद के घर पहुंचती है और बताती है कि, बाबा नहीं रहे।
Watch Video
इसके साथ ही वह यह भी कहती है कि तेरे पास कोई धागा है तो जब ननंद पूछती है धागे का क्या करोगी? तो वह कहती है कि मुझे आइब्रो बनवानी है तुम मेरी आईब्रो बना दो। क्योंकि रिश्तेदार आएंगे और वह मुझे देखेंगे। इसलिए मैं चाहती हूं सुंदर दिखूं। ये सुनते ही ननंद को 440 वॉल्ट का झटकरा लग जाता है। वो अपनी भाभी की सोच से दंग रह जाती है।
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
अगर आपको लग रहा है यह वीडियो रियल है तो बता दे इसे कंटेंट ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है। लेकिन यह काफी मजेदार है। इस वीडियो को muffin_12nov नाम के इंस्टाग्राम से हालहि में पोस्ट किया गया है। इस वीडियो पर 19000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इस वीडियो को देखकर लोग काफी हंस रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।