Jaipur Viral Video: कभी-कभी कैमरे में कुछ ऐसी घटनाएं कैद हो जाती है, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। राजस्थान के जयपुर से एक ऐसा ही वायरल वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें एक सांड बस के अंदर घुस गया और जमकर बवाल काटने लगा। बस में घुसकर तोड़-फोड़ करते हुए इस सांड ने यात्रियों को बुरी तरह से डरा दिया। बहुत ही मुश्किल से बैठे लोगों ने अपनी जान को बचाया है। जब ये घटना घटि तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो कि, अब वायरल हो रहा है। जयपुर वायरल वीडियो ने यूजर्स को काफी चौंकाया हुआ है।
बस में तांडव करता सांड कैमरे में कैद
इस हैरतअंगेज मामले से जुड़ी हुई Jaipur Viral Video को ABP News ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। ये वीडियो बस स्टॉप का लग रहा है।
Watch Post
आस-पास काफी भीड़ देखा जा सकती है। तभी अचानक से एक काला सांड गाड़ी के अंदर आ जाता है और तोड़-फोड़ मचाना शुरु कर देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, वह बस के शीशों को तोड़ रहा है। आस-पास काफी भीड़ देखी जा सकती है। इस दौरान गाड़ी में बैठे लोग काफी डरे हुए हैं और खुद की जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रहे हैं। ये घटना 10 फरवरी का रात की बताई जा रही है।
Jaipur Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल
खबरों की मानें तो ये घटना जायपुर के टोड़ी मोड इलाके की बताई जा रही है। ये हादसा उस दौरान हुआ जब दो सांडों के बीच भयंकर लड़ाई हो गई और इनमें से एक सांड गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए बस के अंदर घुस गया। गनीमत ये रही कि जब ये हादसा हुआ उस दौरान बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा कोई मौजूद नहीं था। सांड के इस उत्पात भरे वीडियो को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया जो कि, अब सोशल मीडिया पर फैल रहा है। ये जयपुर वायरल वीडियो हैरान कर सकता है। वीडियो को देख यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो देख अधिकतर यूजर्स सवाल कर रहे हैं, कि आखिर बस में इतना बड़ा सांड कैसे घुसा?