Jaipur Viral Video: राजस्थान के जयपुर का एक मामला मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है। यहां पर राक्षस बेटे ने वाई-फाई कनेक्शन के विवाद को लेकर अपनी मां को ही पिता और बहन के सामने पीट-पीटकर मार डाला। इस दौरान मां चीखती रही और चिल्लाती रही, लेकिन बेटे पर शैतान कुछ इस कदर सवार था कि, उसने जन्म देने वाली मां को ही मौत की नींद सुला दिया। इस घटना का वीडियो अब मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। मां के हत्यारे का नाम नवीन सिंह है वो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। बेटे की हरकत से पूरी तरह से टूट चुके पिता ने अब बेटे की फांसी की मांग की है।
हत्यारे बेटे को फांसी पर लटकता हुआ देखना चाहता है बेबस पिता
आरोपी के पिता का नाम लक्ष्मण सिंह है। वो पूर्व फौजी हैं और इस समय दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं।
Watch Video
उनके सामने ही बेटे ने इस दरिंदगी को अंजाम दिया है। बेटे की इस क्रूरता को देखते हुए वो उसे फांसी पर लटकाना चाहते हैं। इसके साथ ही कह रहे हैं कि, मेरे उससे सारे रिश्ते खत्म हो गए हैं। पिता ने बताया है कि, बेटा नशेड़ी था। जिसकी वजह से वो उससे बात नहीं करते थे।
Jaipur Viral Video का क्या है मामला?
ये घटना जयपुर के करधनी इलाके की है। यहां पर अरुण विहार कॉलोनी में सोमवार की दोपहर को बेटे ने मां को मार दिया। नवीन पहले से वाई-फाई के कारण मां से लड़ रहा था , लेकिन जैसे ही मां ने सिलेंडर लाने को कहा तो उसने बहन और पिता के सामने ही उसे मौत की नींद सुला दिया। आरोपी नवीन ने पहले मां का गला दबाया फिर उस पर डंडे बरसाए। इस दौरान परिवार वाले बचाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन नवीन नहीं रुका और उसने इस घटना को अंजाम दिया।नवीन का बीवी से भी विवाद चल रहा है। साल 2020 में उसकी शादी हुई थी। लेकिन शादी के 5 महीने के अंदर उसका रिश्ता खराब हो गया। फिलहाल ससुराल वालों ने भी उस पर केस किया हुआ है। नवीन को लेकर कहा जा रहा है कि, जेनपैक्ट कंपनी से नौकरी छुटने के बाद वो ज्यादा नशा करने लगा था। जिसके वजह से घर में विवाद होता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।