Home Viral खबर Jammu Viral Video: कुदरत की मार से मौत का आतंक! लैंडस्लाइड में...

Jammu Viral Video: कुदरत की मार से मौत का आतंक! लैंडस्लाइड में 30 से ज्यादा ने गंवाई जान तो भागते दिखे लोग, पुल टूटने से मची चीख पुकार

Jammu Viral Video: जम्मू वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां लैंडस्लाइड की वजह से लोगों की जान गई है तो दूसरी तरफ पुल गिरने के बाद भी खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी कुदरती मार देखी जा रही है।

Jammu Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Jammu Viral Video

Jammu Viral Video: मूसलाधार बारिश से जम्मू में मौत का आतंक देखा जा रहा है जहां एक तरफ लैंडस्लाइड में 30 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। दूसरी तरफ तवी नदी पर पुल टूटने की वजह से भी सनसनी मची है और यहां चार लोगों की मौत बताई जा रही है। हालांकि जम्मू वायरल वीडियो में मौत का आलम आप देख सकते हैं कि किस तरह से कुदरती मार के बीच अपनी जान बचाने के लिए लोग सरपट भागते हुए नजर आ रहे हैं। Jammu Viral Video में दूसरी तरफ पुल टूटने के बाद किस तरह से गाड़ी पर सवार लोगों के पास समान छोड़ अपनी जान बचाने के अलावा कोई भी विकल्प नहीं था।

जम्मू वायरल वीडियो में Landslide से भय का माहौल

वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में कुदरती विनाश लैंडस्लाइड के दौरान भी देखा गया। जहां वैष्णो देवी यात्रा मार्ग के बीच Landslide होने से 30 से अधिक लोगों की जान चली गई है और यह निश्चित तौर पर दिल दहला देने वाली खबर है। सोशल मीडिया पर Jammu Viral Video में आप देख सकते हैं कि किस तरह से लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते फिर रहे हैं। उनकी चीख मौत के खौफ को बयां करने के लिए काफी है। वैष्णो देवी दर्शन करने गए श्रद्धालुओं के बीच लैंडस्लाइड का मंजर देख निश्चित तौर पर एक अलग ही डर का माहौल देखा जा रहा है।

दिल कांप जाएगा Jammu Viral Video में पुल गिरने का मंजर देख

जहां तक जम्मू वायरल वीडियो की बात करें तो यहां आप देख सकते हैं कि किस तरह से पुल पर गाड़ियां चल रही है और अचानक गिरने की वजह से गाड़ियां अपना संतुलन को देती है। एक भयावह दुर्घटना का मंजर साफ देखा जाता है। Jammu Viral Video में आवाज आ रही है कि गाड़ी छोड़ो निकलो यहां से भाई। गाड़ी छोड़ो और भागो। लोग सब कुछ छोड़कर भागने के लिए तैयार होते है। जम्मू वायरल वीडियो में पुल धसने के बाद का मंजर देख किसी का भी दिल कांप उठे।

Himachal Pradesh में कुदरती मार

भारी बारिश न सिर्फ जम्मू कश्मीर बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी कुदरती विनाश की वजह बनती हुई नजर आ रही है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में व्यास नदी का रौद्र रूप देखा जा रहा है जिसकी वजह से अफरातफरी मची हुई है। घर, दुकान और रेस्टोरेंट में पानी घुसने के साथ-साथ तबाही का एक अलग ही माहौल देखा जा रहा है। निश्चित तौर पर जल जीवन अस्त व्यस्त है। हाहाकार मचने के साथ- कई जगह पुल टूटने और वाहन बहने की खबर आ रही है जो वाकई दिल को झकझोर देने वाली है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version