Home Viral खबर Jasidih Viral Video: ‘लड़की देखे नहीं कि…’ मसाज ले रही महिला का...

Jasidih Viral Video: ‘लड़की देखे नहीं कि…’ मसाज ले रही महिला का वीडियो बनाने की कर्मचारी ने कर दी गलती, स्टेशन पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Jasidih Viral Video: सोशल मीडिया पर जसीडीह वायरल वीडियो चर्चा में है जहां एक मसाज पार्लर में महिला का वीडियो बनाया गया तो वह भड़क गई। सोशल मीडिया उसके रिएक्शन को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Jasidih Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From X Jasidih Viral Video

Jasidih Viral Video: जसीडीह रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला जमकर बवाल करती नजर आ रही है। इस दौरान वह जाहिर तौर पर मसाज पार्लर में काम कर रहे एक शख्स पर छिपकर Video बनाने का इल्जाम लगाती है। इस दौरान वह हल्लाबोल करती हुई दिखती है। वह चिल्लाकर वीडियो बनाने वाले शख्स की वाट लगाती नजर आती है। Jasidih Viral Video को देखकर लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें स्टेशन पर ही बवाल होता हुआ नजर आ रहा है।

महिला ने जसीडीह वायरल वीडियो में किया बवाल

जहां तक Jasidih Viral Video की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि एक महिला स्टेशन पर मसाज पार्लर कर्मचारी को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देती हुई नजर आ रही है। इस दौरान वह कहती है कि आखिर तुमने मेरी वीडियो बनाने की हिम्मत कैसे की। इस दौरान वह जोर-जोर से चिल्ला कर कहती है Video तुमने बनाया क्यों। तुमको इसका भुगतान करना पड़ेगा। मैं तुम्हें छोड़ने वाली नहीं हूं। तुमने गलत पंगा ले लिया। महिला उस कर्मचारी पर भड़की हुई नजर आ रही है और वहां मौजूद लोगों को मोबाईल में अपना वीडियो दिखाती है।

Jasidih Viral Video पर लोगों ने किए सवाल

जैसे कि जसीडीह वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि वीडियो बनाने वाला शख्स कुछ भी नहीं कह रहा है और वह चुप है। एक और शख्स उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहा है और उसकी जमकर पिटाई की जा रही है। दूसरी तरफ महिला भी चिल्ला चिल्ला कर अपनी बात कहती दिखती है। वायरल वीडियो को घर के क्लेश x चैनल से शेयर किया गया जिसके साथ ही पूरी जानकारी दी गई है। वहीं इस Viral Video को देखने के बाद जहां कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो बनाने से इतना एतराज था तो फिर अब सरेआम क्यों दिखा रही है। कुछ लोग इसे वायरल होने का पैतरा बता रहे हैं। कुछ लोग वीडियो बनाने वाले शख्स की भी आलोचना कर रहे हैं।

फिलहाल Jasidih Viral Video को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

Exit mobile version