Home Viral खबर Jyoti Malhotra Viral Video: चीन में भी उत्पाद मचा चुकी है पाकिस्तानी...

Jyoti Malhotra Viral Video: चीन में भी उत्पाद मचा चुकी है पाकिस्तानी स्पाई गर्ल! देखें कैसे की भारत की बेइज्जती और हद से ज्यादा बदतमीजी

Jyoti Malhotra Viral Video: ज्योति मल्होत्रा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें वह चीन में गुंडागर्दी दिखाती हुई नजर आती है। इस दौरान उसकी बदतमीजी को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और मजे लेने में पीछे नहीं हैं।

0
Jyoti Malhotra Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From X Jyoti Malhotra Viral Video

Jyoti Malhotra Viral Video: पाकिस्तानी स्पाई गर्ल ज्योति मल्होत्रा जो फिलहाल लोगों के दिमाग को हिला रही है। ना सिर्फ भारत की आम जनता बल्कि अपनी फैमिली को भी हैरान कर देने वाली ज्योति पाकिस्तान के आईएसआई के लिए काम करती थी। Jyoti Malhotra दुनिया के कई कोने में घूम चुकी है। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर उसका चीन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। विदेश में भी बदतमीजी दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। सड़क पर गुंडागर्दी हो या फिर ट्रेन में बदतमीजी। वह अपने बर्ताव से लोगों को हैरान कर रही है। 2 मिनट 20 सेकंड के इस Jyoti Malhotra Viral Video को देखकर यूजर्स के तमाम रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

ज्योति मल्होत्रा वायरल वीडियो में देखें कैसे चीन में उत्पाद दिखा चुकी पाकिस्तानी जासूस गर्ल

जहां तक ज्योति मल्होत्रा वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि वह चीन की बुलेट ट्रेन में सवारी करने के लिए पहुंचती है। ट्रेन में मौजूद होस्टेस को चिढ़ाती हुई नजर आती है। वह कहती है कि चीन का सफर शुरू होता है चीन की फास्टेस्ट बुलेट ट्रेन से। वह बीजिंग जाने के लिए उस ट्रेन में चढ़ती है। वहां उसे बीच की सीट मिलती है तो वह विंडो सीट पर बैठे शख्स से कहती है, “चीनी भाई वहां बैठने दे यार। फिर विंडो सीट पर बैठ जाती है। वहीं इस ट्रेन के बाद सड़क से झलक दिखाई देती है जहां पर एक महिला की स्कूटी पर जबरदस्ती बैठ जाती है और जब महिला कहती है कि उसे दूसरे दिशा में जाना है तब वह जबरदस्ती उसे चलने के लिए कहने लगती है।

सरेआम बदतमीजी करती नजर आई ज्योति मल्होत्रा

ज्योति मल्होत्रा वायरल वीडियो में आप आगे देखेंगे कि वह चीनी महिला पुलिस को यह कहती है कि उसे या समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या बोल रही है। ट्रैफिक पुलिस की झलक दिखाई देती है। बिना पैसे दिए बस में सफर करने से लेकर सार्वजनिक तौर पर बदतमीज की हदें पार करती हुई नजर आ रही है जिसे देखकर यूजर्स बौखला उठे हैं। लोग इस पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं। हिसार की यूट्यूबर पर जांच फिलहाल जांच जारी है और उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देती थी।

Jyoti Malhotra Viral Video देख लोगों ने लगाया ये आरोप

@erbmjha X से शेयर किए गए इस ज्योति मल्होत्रा वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra चीन गई और वहां उसका व्यवहार कैसा था वह भारत की छवि खराब कर रही थी। अनपढ़ और इरिटेटिंग।” वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा बिहेवियर इतना घटिया यह इंडियन का नाम खराब करने गई थी इंस्ट्रक्शंस मिले होंगे पाकिस्तान से। एक यूजर ने कहा खुशी है कि वह पकड़ी गई अब वह जेल से व्लॉग बनाएगी।

ज्योति मल्होत्रा वायरल वीडियो 2024 का एक क्लिप है जिस पर 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

Exit mobile version