Home Viral खबर Karnataka Viral Video: मर्दों की भीड़ में बस कंडक्टर को लड़की ने...

Karnataka Viral Video: मर्दों की भीड़ में बस कंडक्टर को लड़की ने बुरी तरह से पीटा, देखें कैसे अपनी गलती मानने की जगह दिखाई सरेआम गुंडागर्दी?

Karnataka Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वो अपनी ही गलती पर बस कंडक्टर को पीट रही है। इस वीडियो को देख यूजर्स काफी गुस्सा कर रहे हैं।

Karnataka Viral Video
Karnataka Viral Video: Picture Credit: NCMIndia Council For Men Affairs X

Karnataka Viral Video: महिलाओं के द्वारा अभद्रता करते हुए वीडियो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं। इन्हें देखने के बाद लोग नारी शक्ति का दुरुप्रयोग भी बताते हैं। लेकिन उसके बाद भी इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ऐसा ही वीडियो कर्नाटक से आया है। इसमें एक लड़की बस कंडक्टर को मर्दों की भीड़ में पीट रही है। हैरानी की बात ये है कि, गलती इसमें महिला की है। इस खबर को जानने के बाद यूजर्स ने सिर पकड़ लिया है। ये घटना कर्नाटक की है।

सरेआम महिला ने कंडक्टर को पीटा

ये कर्नाटक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर NCMIndia Council For Men Affairs नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए विवाद का कारण लिखा है, “बस तुमकुरु जा रही थी और महिला ने आखिरी मंज़िल तक का मुफ़्त टिकट लिया था, लेकिन श्रीरंगपटना में उतरने की कोशिश की। कंडक्टर ने उससे कहा कि अगर उसे तुमकुरु ही उतरना था, तो उसने श्रीरंगपटना तक का टिकट क्यों लिया, क्योंकि अगर बीच रास्ते में कोई जांच दल आ गया, तो वह कंडक्टर से पूछताछ करेगा और मान लेगा कि उसने मुफ़्त टिकट का दुरुपयोग किया है।” कंडक्टर महिला को नियम कानून समझा रहा होता है। लेकिन वो उल्टा उसी पर ही चढ़ जाती है और पीटना शुरु कर देती है।

Karnataka Viral Video देख यूजर्स को हुआ अफसोस

महिला के द्वारा कंडक्टर की पिटाई के इस वायरल वीडियो को एक्स पर 24 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 98 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। एक यूजर लिखता है, ‘नारी शक्ति का क्लासिक केस । दूसरा लिखता है, महिलाओं की पावर सारी गरीबों पर निकलती है। तीसरा लिखता है, ऐसी भीड़ पर कभी यकीन मत करना।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version