Home Viral खबर Karnataka Viral Video: हे प्रभु! मैकेनिक पर बम बनकर फूटा बस का...

Karnataka Viral Video: हे प्रभु! मैकेनिक पर बम बनकर फूटा बस का टायर, हवा में पुतले की तरह उड़ा आदमी, वीडियो डरा रहा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बस ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है। बस का टायर फटने से अचानक से हवा में आदमी उड़ जाता है।

0
Viral Video
Viral Video

Karnataka Viral Video: कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर एक मकैनिक बस का टायर ठीक कर रहा था। लेकिन तभी अचानक से टायर ब्लास्ट हो जाता है और आदमी कागज की तरह हवा में उड़ जाता है। ये वीडियो इतना ज्यादा डरावना है कि, जो भी इसे देख रहा वो हादसे का शिकार हुए आदमी के ठीक होने की दुआ कर रहा है। ये घटना कर्नाटक की है और अब इसी का वीडियो वायरल (Karnataka Viral Video) हो रहा है।

क्या हुआ जब खौफनाक तरीके से फटा बस का टायर

इस हादसे के वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि , एक आदमी सड़क किनारे खड़ी पीले रंग की बस का टायर ठीक कर रहा है। लेकिन तभी अचानक से टायर फट जाता है। जैसे ही टायर में बम जैसा ब्लास्ट होता है वैसे, ही आदमी हवा में काले धुंए के साथ उड़ते हुए जमीन की दूसरे तरफ गिरता है। ये ब्लास्ट इतना ज्यादा खतरनाक है कि, कुछ पलों के लिए लगता है कि, शायद अब ये ना बचे लेकिन आदमी इस हादसे के बाद भी खुद को संभालने की कोशिश कर रहा होता है। ये घटना कर्नाटक में कब और कहां घटि है, फिलहाल इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Karnataka Viral Video देख भावुक हुए यूजर्स

एक्स (X) पर इस वायरल वी़डियो (Viral Video) को 24 दिसंबर यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में 5000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘OMG आदमी को बहुत ज्यादा चोट लगी होगी’। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘टायर को ध्यान से ठीक करना चाहिए’। वहीं, कई सारे यूजर्स हादसे के पीड़ित के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version