Karnataka Viral Video: कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है। जहां एक तरफ देश के अलग-अलग हिस्से में इंडिगो फ्लाइट की देरी की वजह से लोगों को असुविधा हो रही है। वहीं इस सब के बीच एक ऐसा रिसेप्शन वायरल हुआ है जहां मेहमानों की तो मौजूदगी नजर आई लेकिन खुद दूल्हा-दुल्हन ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए और वजह कुछ और नहीं बल्कि दुल्हन दुल्हन का मौके से गायब होना था। इंडिगो फ्लाइट की देरी की वजह से वे वेन्यू पर नहीं पहुंच पाए और ऐसे में आखिर कैसे यह रिसेप्शन पूरा हुआ। आइए देखते हैं वायरल वीडियो।
Karnataka Viral Video में दुल्हा दुल्हन की जगह बैठे लड़की के माता-पिता
जहां तक कर्नाटक वायरल वीडियो की बात करें तो कथित तौर पर कहा जा रहा है कि कर्नाटक के हुबली में एक अद्भुत रिसेप्शन हुआ। जहां इंडिगो फ्लाइट के अचानक कैंसिल होने की वजह से वेन्यू पर दूल्हा दुल्हन नहीं पहुंच पाए। मौके पर फ्लाइट कैंसिल होने का असर सीधे-सीधे रिसेप्शन पर पड़ा और दूल्हा दुल्हन की जगह पर दुल्हन के माता-पिता स्टेज पर बैठे।
रिसेप्शन पार्टी में पूरी महफ़िल सजी थी लेकिन इस दौरान दूल्हा दुल्हन की मौजूदगी नहीं नजर आई। ऐसे में कपल ने बाद में ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए मेहमानों से मुलाकात की।
इंडिगो की वजह से दुल्हन को वायरल वीडियो में मांगनी पड़ी माफी
वहीं कर्नाटक वायरल वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है। जहां वीडियो कॉल के जरिए अपनी शादी के रिसेप्शन में कपल शामिल होते दिख रहे हैं। इंडिगो फ्लाइट की कैंसिल होने की वजह से कैसे दूल्हा दुल्हन फंस जाते है और वेन्यू तक नहीं पहुंच पाए। फिर उन्हें ऑनलाइन लोगों से मुलाकात करनी पड़ी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भुवनेश्वर से वीडियो कॉल के जरिए दूल्हा दुल्हन अपने मेहमानों से मिलते हुए नजर आते हैं। इस दौरान दुल्हन ब्लू साड़ी और गहनों में नजर आ रही है। वह अपने मेहमानों से मिलती है और जश्न मनाती है। हाथ जोड़कर वह वेन्यू पर ना पहुंच पाने के लिए माफी भी मांगती है।
ABP इंस्टाग्राम से शेयर किए वीडियो को 5000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। बता दे कि इंडिगो की 550 से ज्यादा उड़ाने रद्द की गई है और ऐसे में लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
