Viral Video: सोशल मीडिया पर पति और पत्नी के लड़ाई-झगड़ों और प्यार के वीडियो को काफी पसंद किया जाता है.यही वजह है कि, कंटेन्ट क्रिएटर इस रिश्ते पर वीडियो बनाते हैं. इन्हें देखने के बाद यूजर्स काफी हंसते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है. इसमें पति अपनी बीवी की जुबान पर हुए छालों की मजाक उड़ा रहा है. इसके बाद बीवी कुछ ऐसा कहती है. जिसे सुनने के बाद पति के होश उड़ जाते हैं. वो चाहकर भी कुछ नहीं कह पाता है. क्योंकि उसकी बेइज्जती हो जाती है.
बीवी से पंगा लेना पति को पड़ा भारी
ये वायरल वीडियो shilpakhatwani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला अपने पति से कहती है उसकी जुबान पर छाले निकल आए हैं. इस पर पति बोलता है कि, जीभ को आराम नहीं दोगी तो यही होगा.
देखें वीडियो
इसके बाद बीवी को गुस्सा आता है वो अपने पति के घुटनों पर मारती है. इस पर पति के पूछे जाने पर वो बताती है तुम्हारी अक्ल ही घुटनों में है. इस तरह पति की बेइज्जती हो जाती है. ये वीडियो रील नहीं बल्कि रील है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है.
Viral Video देख यूजर्स हंस रहे
आपको बता दें, ये वायरल वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वीडियो को हालहि में अपलोड किया गया है. इस पर 26000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोग इसे देखकर हंस रहे है. एक यूजर लिखता है, घुटने में दिमाग. वहीं, कई सारे इस वीडियो को देख यूजर्स फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
