Kerala News: शादी से जुड़ी हुई तमाम सारी खबरें और वीडियो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन्हें देखने के बाद कभी-कभी तो हैरानी होती है तो कभी हंसी भी आ जाी है। एक ऐसी ही दंग करने वाली घटना केरल से आयी है। यहां पर एक मुस्लिम निकाह में आए मेहमानों को संविधान की कॉपी ही नहीं बांटी गई बल्कि राष्ट्रगान भी गाया गया है। इस खबर के आते ही यूजर्स इस खास निकाह को करने का कारण जानना चाहते है। ये अनोखा निकाह केरल के तिरुवनंतपुरम का है। यहां पलोड़ में मुस्लिम कपल ने ये यूनिक निकाह किया है।
केरल में हुआ अनोखा निकाह
शादी के दिन भारत की आन-बान शान राष्ट्रगान और संविधान को सबसे ऊपर रखने वाले इस कपल का नाम हसन और असीनाने हैं।
देखें पोस्ट
कपल ने जागरुकता फैलाने के लिए ऐसा किया है। दूल्हा बने हसन कॉम्प्रिहेंसिव कॉन्स्टिट्यूशन लिटरेसी प्रोजेक्ट में काम कर चुके है। कपल ने सिर्फ मेहमानों को ही संविधान की कॉपी को गिफ्ट नहीं किया है। बल्कि लोगों को जागरुक भी किया है।हसन और असीनाने ने मेहमानों से कहा कि, संविधान के मूल्यों को अपनी जिंदगी में उतारें और दूसरे लोगों को भी इसकी महत्वता समाझाएं। इसके साथ ही निकाह के बाद राष्ट्रगान भी गाया है।
Kerala News लोगों को कर रही प्रभावित
इस खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर zeenews ने पोस्ट किया है। खबर को जानने के बाद यूजर्स इस अनोखे निकाह की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, यही तो संविधान की ताकत है। वहीं, दूसरा लिखता है, बधाई हो संविधान की कॉपी बांटने के लिए। ये खबर लोगों को काफी प्रभावित कर रही है। जोड़े के द्वारा उठआए गए इस कदम की काफी सरहाना की जा रही है।
