मंगलवार, जून 24, 2025
होमViral खबरKhan Sir: रियल या फेक! X पर खान सर की पत्नी के...

Khan Sir: रियल या फेक! X पर खान सर की पत्नी के अलग अलग फोटो देख यूजर्स का घूमा माथा

Date:

Related stories

Khan Sir: जब से पटना वाले खान सर ने अपनी शादी की जानकारी अपने छात्रों को क्लास में आकर दी है , तब उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है और उनकी दुल्हनियां से जुड़े सवाल में इंटरनेट पर घूम रहे हैं।

Watch Video

अपनी गुप्त शादी की दावत खान सर 6 जून को पटना में देंगे। आपको बता दें, फैज़ल खान उर्फ खान सर Competition Exam Preparation करवाते हैं। उनके Khan GS Research Centre यूट्यूब चैनल पर 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। ऐसे में जब Khan Sir Wife की जानकरी लोगों तक पहुंची तो सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी के दो अलग-अलग तरह के फोटो वायरल होने लगे। इन्हें देखने के बाद लोग कंफ्यूज हो गए। क्योंकि इससे पहले उनकी शादी का कार्ड वायरल भी हुआ था। उनकी पत्नी का नाम ए.एस खान बताया जा रहा है। फिलहाल उनकी वाइफ के वायरल होते इन फोटोज में ही लोग रियल और फेक में उलझ गए।

Khan Sir Wife का फोटो वायरल!

खान सर की शादी का फोटो News4Nation नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘खान सर की पत्नी की पहली तस्वीर आई सामने, खूबसूरती देख करने लगेंगे तारीफ, सेहरे में दिखे खान सर।’

Watch Post

इस फोटो में खान सर और उनकी दुल्हनियां शादी के जोड़े में दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने खान सर के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। TV 9 पर छवि खबर की मानें तो इस फोटो को खान सर ने अपने फेसबुक अकाउंट से अपलोड किया था। इसके बाद उसे डिलीट कर दिया। फिलहाल इस फोटो की कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये फोटो आग की तरह मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर फैल रहा है।

Khan Sir की बीवी का एक और फोटो वायरल

Khan Sir Marriage Photos सर्च कर रहे लोगों के सामने एक और फोटो आयी है। इस फोटो को Santosh Veena नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “पटना के मशहूर खान सर ने शादी रचा ली है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद छात्रों के सामने दी है। उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। 2 जून को कुछ बड़ा होने वाला है और 6 जून को तो भोज पार्टी रखा गया है।” इस पोस्ट में खान की वीडियो के साथ एक लाल रंग का जोड़ा पहनी लड़की का फोटो लगाया गया है। इसके साथ ही बड़े शब्दों में लिखा है दुल्हन का नाम AS Khan है। इस फोटो की भी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Khan Sir Marriage Photos ने यूजर्स को किया कंफ्यूज

Khan Sir Wife की वायरल हो रही, इन दोनों ही तस्वीरों की हम पुष्टि नहीं करते हैं, क्योंकि ये सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हैं, इनकी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।इन दोनों ही तस्वीरों को देखकर यूजर्स का माथा घूम गया है।

Rozy Ali
Rozy Alihttps://www.dnpindiahindi.in/
रोजी अली डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories