Kushinagar Viral Video: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिसवालों का लव ट्रायंगल सामने आया है.यहां पर पुलिस कर्मी ने अपनी पुलिसवाली बीवो को किसी अन्य पुलिसकर्मी के साथ बंद कमरे में पकड़ा है. पति को शक था कि, उसकी बीवी का अफेयर चल रहा है. जब वो इसी शक के चलते घर पहुंचा को बंद कमरे में पत्नी का प्रेमी देख आग बबूला हो गया और प्रेमी को बुरी तरह से पीट दिया. जब ये घटना घटि को पीड़ित पति ने 112 पर कॉल करके पुलिसवालों को सूचना दे दी थी. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस वाले ने बीवी को प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ा
पति-पत्नी और वो से जुड़ा हुआ मामला शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी नगर से रविवार को आया है. पीड़ित पति की बीवी और उसका प्रेमी सेवरही थाने में तैनात है.
Watch Video
जबकि पीड़ित पति पुलिस लाइन में तैनात है. रविवार को जब पीड़ित पति घर पहुंचा तो उसकी बीवी अपने प्रेमी संग थी. पुलिसवाली पत्नी से जब उसने कमरा खुलवाने के लिए बोला तो उसने मना कर दिया. इसके बाद पति ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पति ने तवे से घर का ताला तोड़कर पुलिसवाली बीवी का प्रेमी बाहर निकाला. प्रेमी को देखते ही पति आपा खो बैठा और जमकर पिटाई कर दी. इस घटना के वीडियो को Sachin Gupta ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है.
Kushinagar Viral Video से मची सनसनी
पीड़ित पति का नाम मिथिलेश यादव है. उसकी शादी महिला कांस्टेबल सिंपी साल 2023 में ही हुई थी. दोनों काफी खुश थे लेकिन . जैसे ही सिप्पी को कसया थाने में भेजा गया वैसे ही उसका अफेयर वहां तैनात कॉन्सटेबल विश्वनाथ राय से हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.