Lamborghini Viral Video: 25 दिसंबर से ही एक लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी के अचानक से जलने का वीडियो वायरल (Lamborghini Viral Video) हो रहा है। इतनी महंगी गाड़ी को मुम्बई में इस तरह से जलता हुआ देख लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि, क्या लग्जरी गाड़ी भी सुरक्षा के मामले में सुरक्षित नहीं है? बेहरहाल ये बहस का मामला अलग है। लेकिन आज हम आपको इस लग्जरी गाड़ी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड करने के बारे में बताने जा रहे हैं। ये कार एलन मस्क के एक्स (X) प्लेटफॉर्म पर #lamborghinidisaster हैशटैग के साथ पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है।
#lamborghinidisaster हैशटैग के साथ X पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही लेम्बोर्गिनी
एक्स (X) पर #lamborghinidisaster हैशटैग लगातार पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। अधिकतर यूजर्स इस गाड़ी की कंपनी को इस घटना की जिम्मेदारी लेने को बोल रहे हैं। यूजर्स हैरान है कि, अचानक से 8 से 9 करोड़ की आने वाली बेहद सुरक्षित कार में आग कैसे लग सकती है? यहां हम आपको कुछ यूजर्स के रिएक्शन दिखाने जा रहे हैं।
लेम्बोर्गिनी में लगी अचानक आग से तिलमिलाए यूजर्स
एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, “एक लग्जरी कार जो ड्राइव के बीच में आग पकड़ लेती है, वह किसी भी तरह से शानदार नहीं है। लेम्बोर्गिनी को इन घटनाओं के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
वहीं, दूसरा यूजर गाड़ी की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कंपनी को इस घटना की जिम्मेदारी तय करने लिए बोल रहा है।
Gautam Singhania भी गाड़ी का वीडियो शेयर कर सुरक्षा पर उठा चुके हैं सवाल
इस तरह लगातार यूजर्स इसकी सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। लेम्बोर्गिनी में आग लगने का मामला बीती रात 25 दिसंबर का है। ये घटना मुम्बई के कोस्टल रोड पर हुई । यहां पर लगभग 8 से 9 करोड़ की कीमत में आने वाली गाड़ी में अचानक से आग लग गई। इसके बाद करीब एक घंटे के आस-पास का समय इसकी आग बुझाने में लगा। आग लगने वाली गाड़ी Lamborghini Reventón बताई जा रही है। देश की जानी मानी कपड़ा कंपनी रेमंड के प्रमुख गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने एक्स पर इस जलती हुई गाड़ी का वीडियो शेयर किया था और इसकी सुरक्षा पर सवाल उठाए थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, लेम्बोर्गिनी कंपनी अपनी गाड़ियों का क्रैश टेस्ट नहीं करवाती है। इसलिए इसकी ANCAP सुरक्षा रेटिंग उपलब्ध नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।