Home Viral खबर Lucknow Viral Video: दरिंदगी! मारपीट और कत्लेआम की धमकी, सरेआम युवती के...

Lucknow Viral Video: दरिंदगी! मारपीट और कत्लेआम की धमकी, सरेआम युवती के साथ बेरहम वारदात, हाथ में हथियार लहराते दिखे गुंडे

Lucknow Viral Video: लखनऊ पीजीआई वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते नजर आए गुंडे, खुलेआम मारपीट और हथियार लहराते हुए धमकी देते दिखे।

0
Lucknow Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Lucknow Viral Video

Lucknow Viral Video: नारी शक्ति , महिला सम्मान और बेटी बचाओ जैसी तमाम बातें हम सुनते है पर ये सब ग्राउंड लेवल पर कितना चल पाता है ये आपको आए दिन की घटनाओं से पता चल ही जाता है। किसी लड़की, महिला के साथ बदतमीजी होने के कितने ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है पर इनका कोई ठोस इलाज नहीं हो पाता। हाल ही में एक लखनऊ वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक युवती को तीन लोग बुरी तरह पीट रहे है और ये मामला Lucknow का बताया जा रहा है।

Lucknow Viral Video में लड़की के साथ जुल्म करते दिखे युवकों की टोली

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ की पीजीआई डूडा कॉलोनी में होली के दिन रंग खेलने के दौरान ये मामला सामने आया। चश्मदीदों के अनुसार एल्डिको निवासी विनय जायसवाल और तज्जू अपने घर के बाहर बैठे थे। लखनऊ वायरल वीडियो में इतने में वहां पर एक लड़की भागते हुए आई और उसके पीछे तीन युवक हाथों में चापड़ लहराते हुए आते है और उनमें से एक लड़की को मारना शुरू कर देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक बाइक के पास फंस जाती है और लड़का ताबड़तोड़ उसकी पीठ पर मुक्के और कोहनी बरसाता है। Viral Video में वहां मौजूद एक महिला और एक युवक लड़कों से ऐसा न करने के लिए कहते दिखाई देते है जिसपर एक लड़का हाथ में चापड़ लेकर धमकी देता हुआ दिख रहा है।

Lucknow Viral Video को लेकर यूजर्स ने की सजा की मांग

@News18India x से शेयर लखनऊ वायरल वीडियो मेइसके बाद फिर दो लड़के लड़की पर हमला करते है और उसे बाइक के साथ नीचे गिरा देते है। सोशल मीडिया पर मुद्दा आते ही वायरल हो गया और यूजर्स लड़कों को उनकी करनी की सजा देने के लिए आवाज उठा रहे है। स्थानीय निवासी जिसको लड़कों ने बीच बचाव करने कर चापड़ से काटने की धमकी दी थी उसने आरोपियों की पहचान कर मुकदमा दर्ज करा दिया। उम्मीद है इन लड़कों को इस बेरहमी के लिए जल्द पकड़कर सजा दी जाएगी पर इस तरह के बढ़ते मामलों पर सख्त एक्शन होना जरूरी है।

Exit mobile version