सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरLucknow Viral Video:'गोली लग गई'! क्या हुआ जब शादी में मेहमान बनकर...

Lucknow Viral Video:’गोली लग गई’! क्या हुआ जब शादी में मेहमान बनकर पहुंचा खूंखार तेंदुआ ? वीडियो खौफ में ला देगा

Date:

Related stories

Lucknow Viral Video: मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर शादी में पहुंचे बिन बुलाए तेंदुआ का वीडियो छाया हुआ है। रेस्क्यू टीम ने जिस तेजी से इस खूंखार शिकारी को पकड़ा, उसे देखने वाले दंग हैं और तारीफ कर रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी की मैरिज हॉल में तेंदुआ पकड़ने के लिए गोली तक चल गई। इतना ही नहीं इस जानवर ने टीम पर पंजा मारकर हमला भी कर दिया। ये मामला लखनऊ के बुद्देश्वर एमएम मैरिज का है। शादी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक से दूल्हा-दुल्हन की जगह तेंदुए ने एंट्री कर ली।

क्या हुआ जब शादी में अचानक से पहुंच गया तेंदुआ?

शादी में घुसे तेंदुआ के Lucknow Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Piyush Rai नाम के यूजर ने डाला है।

Watch Post

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, वन विभाग की टीम मैरिज हॉल में पहुंची हुई है। इस दौरान जैसे ही वह सीढ़ियों पर चढ़ते हैं। तभी सामने से तेंदुआ आ जाता है और एक आदमी पर हमला कर देता है। इसके बाद रेक्स्यू टीम तेजी दिखाते हुए गोलो चला देती है। जिसके बाद वह वहां से भाग जाता है। इस दौरान गोली लग गई, गोली लग गई जैसी आवाज भी सुनी जा सकती है। फिलहाल तेंदुए को पकड़ लिया गया है और शादी सही रुप से संपन्न हो चुकी है। शादी में पहुंचे तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम को 3 घंटे लग गए।

Lucknow Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे

इस तेंदुआ के रेस्क्यू के वायरल वीडियो को एक्स पर 13 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। एक यूजर लिखता है कि, ‘मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं’। दूसरा लिखता है कि, ‘जरुर बुआ की साइड से आया होगा’। इस लखनऊ वारल वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories