Home Viral खबर Lucknow Viral Video: महिलाओं का आतंक! बीच रोड चलती बाइक पर महिला...

Lucknow Viral Video: महिलाओं का आतंक! बीच रोड चलती बाइक पर महिला ने शख्स पर बरसाई चप्पल, यूजर्स के रिएक्शन देख नहीं रुकेगी हंसी

Lucknow Viral Video: लखनऊ वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक महिला बाइक में पीछे बैठकर युवक पर चप्पलों की बारिश कर रही है। इस दौरान नजारा देखने के बाद यूजर्स चटकारे लेने में पीछे नहीं है।

0
Lucknow Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Lucknow Viral Video

Lucknow Viral Video: बीच सड़क कपल को रोमांस करते हुए तो आपने बहुत देखा होगा लेकिन क्या कभी चप्पल बरसते हुए देखा है। अगर नहीं तो लखनऊ वायरल वीडियो आपको शॉक्ड कर देगा क्योंकि यहां पीछे बैठी महिला बाइक सवार पर जिस तरह से चप्पलों की बारिश कर रही है वह देखने के बाद निश्चित तौर पर आपको हैरानी होगी। लखनऊ का यह Video बताया जा रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। जिस तरह से महिला बाइक सवार पर दबंगई दिखाती हुई नजर आ रही है उसे देखकर जहां कुछ लोगों के हंसी छूट गए तो कुछ लोग इस तरह के व्यवहार को सरासर गलत बता रहे हैं।

Lucknow Viral Video में बीच सड़क महिला ने की चप्पलों की बारिश

@priyarajputlive x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैपश्न में लिखा गया, “चलती बाइक पर युवती युवक को पीट रही है। सड़क पर तमाशे की क्या जरूरत है। वीडियो लखनऊ का बताया जा रहा है।” लखनऊ वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे चलती बाइक पर पीछे बैठी महिला युवक खुलेआम चप्पल बरसाते भी दिख रही है। इस दौरान युवक जरा भी रिएक्ट नहीं कर रहा है। वह पीछे मुड़कर भी महिला को मना नहीं करता है कि वह उसे क्यों मार रही है और महिला रुकने का नाम नहीं ले रही है।

लखनऊ वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देख आएगा खूब मजा

Lucknow Viral Video देखने के बाद यूजर्स इस पर जमकर मजे ले रहे हैं और लोगों के जबरदस्त रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा महिलाओं का आतंक है मर्द कल भी बेचारा था और आज भी लाचार है। एक यूजर ने युवक के सिर पर बिना हेलमेट को गौर किया और लिखा इसलिए हेलमेट जरूरी है। एक यूजर ने कहा यह कोई बाइक राइड नहीं बल्कि चप्पल एक्सप्रेस चल रही है लड़का तो जैसे बोल रहा हो मैडम मैं ड्राइवर हूं या पिलट। जहां एक यूजर ने लखनऊ पुलिस को ट्रैक करते हुए कहा कृपया मामले का संज्ञान लिया जाए पुरुष भी मानव जाति में ही आते हैं।

फिलहाल इस लखनऊ वायरल वीडियो को 48000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

Exit mobile version