Home Viral खबर Madhya Pradesh Viral Video: शादी के जश्न के बीच युवक को आया...

Madhya Pradesh Viral Video: शादी के जश्न के बीच युवक को आया हार्ट अटैक और गिरा धड़ाम, पुलिस ने किया कुछ ऐसा कि लौट आई सांसें

Madhya Pradesh Viral Video: मध्य प्रदेश के एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में युवक को हार्ट अटैक आया और ऐसे में पुलिसकर्मी ने जिस तरह से उसकी जान बचाई वह सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में क्या है।

Madhya Pradesh Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Madhya Pradesh Viral Video

Madhya Pradesh Viral Video: मध्य प्रदेश के आगर मालवा से एक पुलिस कर्मी की जांबाजी की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं जहां सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक युवक अचानक गिर जाता है। हार्ट अटैक की वजह से तबियत बिगड़ जाती है लेकिन एन मौके पर पुलिसवाला मसीहा बना और उसने यमराज को भी चकमा दे दिया। इस मध्य प्रदेश वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग पुलिसकर्मी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं और उन्हें सलामी दे रहे हैं। किसी इंसान की जान बचाने के लिए इस तरह से जांबाजी दिखाना निश्चित तौर पर तारीफ के काबिल है। यही वजह है कि लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए हैं।

Madhya Pradesh Viral Video में पुलिसकर्मी ने इस तरह दिखाई इंसानियत

abpnewstv इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ पूरी जानकारी दी गई जहां बताया गया कि मध्य प्रदेश के आगर मालवा में पुलिसकर्मी की तत्परता और सूझबूझ से एक युवक की जान बच गई। यहां आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान अचानक एक युवक की तबीयत बिगड़ गई और हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर पुलिसकर्मी ने तुरंत सीपीआर भी दिया और युवक की सांस लौट आई। मध्य प्रदेश वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से पुलिसकर्मी लगातार सीपीआर दे रहा है और युवक को होश में लाने की कोशिश कर रहा है।

वायरल वीडियो को देख पुलिसकर्मी ने बटोर ली पूरी लाइमलाइट

सामूहिक विवाह के दौरान निश्चित तौर पर युवक की इस अवस्था को देखकर लोगों में एक गजब सन्नाटा छा गया लेकिन पुलिसकर्मी ने जिस तरह से अपनी बहादुरी दिखाई और युवक की जान बचाई वह देखकर अब सोशल मीडिया पर लोग इस सलामी दे रहे हैं। जहां यूजर्स का कहना है कि पुलिस प्रशासन की पूरी टीम को जय श्री महाकाल। एक ने कहा गुड जॉब ऑफिसर तो एक ने कहा बहुत अच्छे। एक ने कहा सेल्यूट पुलिस वाले को। मध्य प्रदेश वायरल वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को 8000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version