Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरMaha Kumbh 2025 की सबसे खूबसूरत वायरल तस्वीर, सास को कंधे पर...

Maha Kumbh 2025 की सबसे खूबसूरत वायरल तस्वीर, सास को कंधे पर टांगकर बहू स्नान कराने पहुंची

Date:

Related stories

Maha Kumbh 2025: जहां एक तरफ आए दिन रिश्तों को तार-तार करती खबर और वीडियो वायरल होते रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ महाकुंभ की पावन धरती प्रयाग राज से एक दिल को सुकून देने वाली फोटो सामने आयी है। यहां पर एक बहू ने अपनी सास की कुछ इस तरह से स्नान करने की इच्छा पूरी की, जिसे देखने के बाद इस बहू की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और इस कलयुग में की सबसे सच्ची और अच्छी बहू बता रहे हैं। महाकुंभ 2025 की ये सबसे अलौकिक, खूबसूरत और शानदार तस्वीर है।

कंधे में सास को बैठकर बहू पहुंची Maha Kumbh 2025

आपको बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है। इसमें एक बहू अपनी सास पर कंधे पर टांगे हुए और स्नान कराने Maha Kumbh 2025 में पहुंची है।

बहू ने जिस तरह से अपनी सास को कंधों पर डाला हुआ है, उससे बहू और सास के रिश्ते की खूबसूरत केमिस्ट्री को देखा जा सकता है। ये सिर्फ एक फोटो है लेकिन, अपने आप में इतनी चीजें बयां करती है, जिसे शब्दों में कहना थोड़ा सा मुश्किल है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि, बहू के चेहरे पर एक खूबसूरत मुस्कान है। महिला ने साड़ी पहनी हुई है और सास के सम्मान में सिर ढका हुआ है। इस दौरान महिला के कंधे पर सास बैठी हुआ है। बहू ने अपनी सास को ऐसे थामा हुआ है जैसे मां अपने बच्चे को थामती है। बूढ़ी सास के प्रति महिला का ये सम्मान और खुशी काफी सुकून दे रही है।

Viral Photo दे रहा सुकून

ये महाकुंभ 2025 का Viral Photo लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है। मन को सुकून देने वाले इस फोटो को Rajesh Sahu नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “कुंभ की एक तस्वीर यह भी। दादी की इच्छा कुंभ में स्नान करने की थी। उनकी बहू उन्हें स्नान के लिए ले आ रही। श्रद्धा और आस्था ऐसे ही होती है। बड़े से बड़ा भार भी भार नहीं लगता।” इस फोटो को 28 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 16000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। अधिकर यूजर इस महिला को देख बोल रहे हैं कि, बहू हो तो ऐसी। वहीं, कई सारी लोग बहू को साक्षात देवी बता रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग इसे अदभुत बता रहे हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories