Home Viral खबर Maha Kumbh Viral Video: ट्रेन की टॉयलेट में बैठकर महा कुंभ जाती...

Maha Kumbh Viral Video: ट्रेन की टॉयलेट में बैठकर महा कुंभ जाती लड़कियों ने कहा कुछ ऐसा जो हो गया वायारल, यूजर बोला ‘छपरी गैंग’

Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ लड़कियों का वीडयो चर्चा में बना हुआ है। इसमें वह ट्रेन की टॉयलेट सीट पर बैठकर Maha Kumbh जा रही हैं। इस दौरान ये काफी मस्ती करती हुई दिख रही हैं।

0
Maha Kumbh Viral Video
Picture Credit: indiadailylive इंस्टाग्राम Maha Kumbh Viral Video

Maha Kumbh Viral Video: 144 साल बाद प्रयागराज की धरती पर लगे पूर्ण महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी संख्या उमड़ रही है। मां गंगा में स्नान करने के लिए भक्त घंटों ट्रैफिक जाम में फंसने को भी तैयार हैं। इसके साथ ही जिसको जहां जगह मिल रही है वो वैसे ही सवार होकर प्रयागराज पहुंच रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर महाकुंभ वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इसमें कुछ लड़कियां वीडियो बनाते हुए बता रही हैं कि, वह महाकुंभ ट्रेन की टॉयलेट में सवार होकर जा रही है। वीडियो में दिख रहीं लड़कियां इस पल को काफी एंजोए कर रही हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

ट्रेन की टॉयलेट में बैठकर महाकुंभ जाता लड़कियों का गैंग वायरल

इन लड़कियों के Maha Kumbh Viral Video को indiadailylive नाम के Instagram Account पर अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, लड़कियां ट्रेन के टॉयलेट में बैठकर कुंभ की यात्रा पर जा रही हैं। इसमें से एक लड़की को ट्रेन के टॉयलेट के कमोड पर खड़े होकर ब्लॉग बनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो बना रही लड़कियां मस्ती करते हुए बता रही हैं कि, हम सभी मिलकर महाकुंभ जा रही हैं। इस दौरान वह काफी संघर्ष कर रही हैं। वह ये भी कह रही हैं कि, ये एसी टॉयलेट है। जिसमें बहुत अच्छी खुशबू भी आ रही है। अब यही लड़कियों की मस्ती काफी देखी जा रही है। लड़कियों की ये ही मौज अब वायरल हो रही है।

Maha Kumbh Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे

महाकुंभ जाती इन लड़कियों के Viral Video को इंस्टाग्राम पर दो दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 7700 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘बिलकुल सही जगह बैठी है सभी।’ दूसरा यूजर इन्हें ‘छपरी गैंग’ बता रहा है।

Exit mobile version