Home Viral खबर Viral Video: टाइम..टाइम..! लेट आए स्टूडेंट ने क्लास में बैठे टीचर से...

Viral Video: टाइम..टाइम..! लेट आए स्टूडेंट ने क्लास में बैठे टीचर से की तीखी बहस , वीडियो देख यूजर्स हुए Disappoint

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शिक्षक और स्टूडेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें टीचर स्टूडेंट को लेट आने पर डांट रहा है। इसके साथ ही छात्र भी पूरी बहस करता हुआ दिख रहा है। इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स दुखी हैं।

0
Viral Video
Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x Viral Video

Viral Video: एक समय था जब गुरु की बात छात्रों के लिए के पत्थर की लकीर हुआ करती थी। एक बार शिक्षक ने कुछ कह दिया तो बच्चे उसका अनुसरण किया करते थे। लेकिन लगता है कि, अब स्टूडेंट में टीचर के प्रति वो आदर और सम्मान नहीं रहा है? तभी तो एक टीचर से स्टूडेंट तीखी बहस कर रहा है। आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इसमें शिक्षक लड़के को लेट आने के लिए डांट रहा है तो वहीं, छात्र पूरी बहस करते हुआ दिख रहा है। शिक्षक टाइम को लेकर बार-बार बोल रहा है।

टीचर और स्टूडेंट की तीखी बहस वायरल

Teacher Aur Student के इस Viral Video को एक्स पर Ghar Ke Kalesh नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो किस कॉलेज या फिर कौन सी क्लास का है? इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, क्लास रुम में टीचर अपने स्टूडेंट से बोल रहा है कि, तुम रोज लेट आते हो आज भी आए हो.. इस पर बच्चा बहस करता हुआ बोलता है कि, मैं रोज टाइम पर आता हूं.. बस आज ही लेट आया हूं। टीचर के द्वारा बार-बार बोलने पर भी बच्चा अपना गलती नहीं मान रहा है और ऊंची आवाज में तीखे जवाब दे रहा है। क्लास में जब ये हो रहा था तो किसी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया जो कि, अब वायरल हो रही है।

Viral Video देख यूजर बोला -‘Student बेवजह बेहस कर रहा है’

ये वायरल वीडियो एक्स पर आज ही अपलोड की गई है। कुछ ही देर में इस वीडियो पर 42000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, आज कल के बच्चे बहुत गुस्सैल हो गए हैं। दूसरा लिखता है कि, लड़के में बहुत स्वैग है। इसके साथ ही तीसरा यूजर लिखता है कि, ‘Student बेवजह बेहस कर रहा है।’

Exit mobile version