Monday, February 17, 2025
HomeViral खबरMaha Kumbh 2025 Viral Video: व्यूज पाने के लिए बिना-सिर पैर के...

Maha Kumbh 2025 Viral Video: व्यूज पाने के लिए बिना-सिर पैर के सवाल पूछ रहे YouTuber की साधू बाबा ने की कुटाई, यूजर बोला ‘मिल गया आशीर्वाद’

Date:

Related stories

Maha kumbh 2025 Viral Video: साधु और संतों के सबसे बड़े मेले का प्रयागराज की धरती पर आगाज हो चुका है। इस बीच एक साधू बाबा का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। जिसमें वह एक YouTuber की चिमटे से सिर्फ इसलिए पिटाई कर रहे हैं कि, क्योंकि वह बाबा से उल्टे सवाल कर रहा था। महाकुंभ 2025 शुरु होते ही साधु-संतों को रिकॉर्ड करने की कुछ यूट्यूबर्स में होड़ मच गई है। व्यूज पाने के लिए वो कुछ भी पूछ रहे हैं। शायद इस बात का अंदेशा बाबा को हो गया। इसलिए उन्होंने आदमी को सरेआम पीट दिया।

साधू बाबा से उल्टे सवाल करने पर पिट गया YouTuber

इस Sadhu Baba Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, रिपोर्टर बनकर बाबा से सवाल पूछ रहा यूट्यूबर कहता है कि, ‘कब से महाराज जी आप संन्‍यासी संप्रदाय में शामिल हुए?’ कौन सा आप लोग भजन करते हैं भगवान का? इन दोनों सवालों के जवाब में पहले तो बाबा बता देते हैं कि, बचपन से ही वह संन्‍यासी संप्रदाय में है…इस जवाब को यूट्यूबर रिपीट करते हुए दोबारा पूछ लेता है। इसके बाद वह बाबा से उनके भजन को लेकर भी सवाल करता है। इन सवालों को सुनकर बाबा को गुस्सा आ जाता है और वह चिमटे से सरेआम पीटकर YouTuber को भगा देते हैं। अब यही Mahakumbh 2025 Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बार-बार देखा जा रहा है।

Maha kumbh 2025 Viral Video पर जानें यूजर्स के रिएक्शन

महाकुंभ 2025 वायरल वीडियो को एक्स पर 12 जनवरी को ही अपलोड किया गया है। कुछ ही देर में इस वीडियो पर 1 लाख 3 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि , ‘मिल गया आशीर्वाद’ । दूसरा यूजर लिखता है कि, ये दोबारा वापस नहीं आएगा। तीसरा यूजर इसे कुंभ मेले का आशीर्वाद बता रहा है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories