Home Viral खबर Maharashtra Viral Video: ‘इमोशन मार्केटिंग…’ पति को निपटा रही पत्नियों के हादसे...

Maharashtra Viral Video: ‘इमोशन मार्केटिंग…’ पति को निपटा रही पत्नियों के हादसे के बीच बुजुर्ग शख्स ने मंगलसूत्र के लिए दे दी सालों की मेहनत! दुकानदार की दरियादिली देख क्या बोले यूजर्स

अपनी पत्नी को गहने दिलाने के लिए बुजुर्ग शख्स कुछ ऐसा किया जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जहां दुकानदार की दरियादिली चर्चा में है।

Maharashtra Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Maharashtra Viral Video

Maharashtra Viral Video: पति और पत्नी का रिश्ता काफी अद्भुत होता है जहां वे बिना कुछ कहे सुने एक दूसरे की बात समझ लेते हैं लेकिन आजकल पति और पत्नी के कई चौंका देने वाली घटनाएं सामने आ रही है जहां वे एक दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए हैं। इस तक के बीच 93 वर्षीय एक बुजुर्ग ने अपने प्यार के लिए कुछ ऐसा किया जिससे जानकार लोगों को एक बार फिर प्यार का आभास हो जाए। दरअसल इस शख्स ने अपनी पत्नी को मंगलसूत्र दिलाने के लिए 15 वर्षों की कमाई दुकानदार को दे दी। Maharashtra Viral Video में बदले में दुकान वाले ने जो किया उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

महाराष्ट्र वायरल वीडियो में बड़े शोरूम में 10-20 के नोट और सिक्के लेकर गहने खरीदने आए बुजुर्ग दंपति

Maharashtra Viral Video खूब सुर्खियों में है जहां आप देख सकते हैं कि अपनी पत्नी को मंगलसूत्र और सोने के गहने दिलाने के लिए बुजुर्ग बड़े दुकान पर पहुंच जाता है। इस दौरान उसके पास सिर्फ 1120 रुपए होते हैं। चिल्लर पैसे और 10-20 की नोट के साथ बुजुर्ग दंपति वहां पहुंचते हैं लेकिन जब दुकान वाले को इसकी खबर होती है तब वह फ्री में मंगलसूत्र और ज्वेलरी बुजुर्ग शख्स को देता है। महाराष्ट्र वायरल वीडियो में दुकानदार से बुजुर्ग यह कहते हुए मना कर देते हैं कि कुछ तो हमसे लो। उसके बाद दुकान वाले ने सिर्फ 10 रुपये बुजुर्ग और 10 रुपये उसकी पत्नी से लेता है।

Maharashtra Viral Video को लेकर यूजर्स ने दिए शॉकिंग रिएक्शन

महाराष्ट्र वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जहां लोगों का कहना है कि ऐसे समय में जब पति-पत्नी एक दूसरे को निपटा रहे हैं बुजुर्ग दंपति का प्यार देखकर कोई क्यों न झुक जाए। एक यूजर ने कहा इसे कहते हैं इमोशनल मार्केटिंग यह भारत जैसे देश में कारगर साबित होता है। बाकी यूजर्स भी दुकानदार की पहल को काफी पसंद कर रहे हैं और इसकी सराहना कर रहे हैं। Maharashtra Viral Video सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और News 24 x से शेयर वीडियो पर अब तक 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version