Home Viral खबर Mathura News: द्रौपदी का नाम लेकर बाबा ने महिला के साथ रात...

Mathura News: द्रौपदी का नाम लेकर बाबा ने महिला के साथ रात गुजारने की रखी इच्छा, बोला ‘तुझे दूसरे में ही दर्द..’, जानें पुलिस का रिएक्शन

Mathura News: मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बाबा ने महिला को अपने साथ सोने के लिए दबाब बनाया है। इसके साथ ही ऑफर भी किया है। जब बाबा ये सबकुछ कर रहा था तो महिला ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया अब यही वायरल हो रहा है।

Mathura News
Mathura News: Picture Credit: Sachin Gupta x

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक बाबा की अश्लील हरकत ने सनसनी मचा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि, बाबा ने द्रौपदी का नाम लेकर जबरन संबंध बनाने की महिला से जिद की है। इसके साथ ही उसके परिजनों को ऑफर भी दिया है। इस घटना पर उत्तर प्रदेश पुलिस का भी रिएक्शन आया है। इस खबर ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। इसके साथ ही यूजर्स को गुस्सा दिला दिया है। ये घटना मथुरा के एक आश्रम की बताई जा रही है।

मथुरा में बाबा ने महिला संग की गंदी हरकत

इस सनसनी फैलाने वाली खबर को Social Media प्लेटफॉर्म X पर Sachin Gupta नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

Watch Post

इसके साथ ही पूरी घटना की जानकारी कैप्शन में लिखी है, “मथुरा में एक आश्रम के बाबा का Video सामने आया है। वो महिला से एक रात संग सोने को बोलता है। फिर कहता है कि द्रोपदी के 5 पति थे, तुझे दूसरे में ही दर्द हो रहा है। महिला मना कर देती है। बाबा उसको परिवार सहित आश्रम में रहने का ऑफर देता है। महिला ने चुपके से ये Video रिकॉर्ड किया है।” इस पूरे मामले की कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन मथुरा पुलिस ने इस मामले पर रिएक्ट किया है।

Mathura News पर पुलिस का रिएक्शन

इस Mathura News को 27 जून यानी की आज ही एक्स पर पोस्ट किया गया है। इस पर 22 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, पुलिस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आयी है। MATHURA POLICE ने एक्स पर लिखा, “किसी थाना क्षेत्र की घटना है अवगत कराये ।”

इस घटना पर जैसे ही यूजर्स की नजर पड़ी वैसे ही उनकी तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर लिखता है, “कुकर्मी,बलात्कारी,चोर,उचक्के और मवाली सब बाबा बने घूम रहे हैं । कमाल की बात यह है कि मथुरा जैसी धार्मिक जगह पर आश्रम चला रहे हैं। अभी कल ही एक योगगुरु भी पकड़ा गया था। असली बाबा और नकली मे फर्क करना मुश्किल हो गया।” दूसरा लिखता है, “ऐसे बाबा पर कोई ठोस कार्यवाही हुई कि नही कई और महिलाओं को शिकार बनाये जाने की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता इनको नजरअंदाज करना समाज के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होगा।” तीसरा लिखता है, “महिलाएं भी भोली भाली होती हैं किसी के चक्कर में फंस जाती हैं।”

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version