Meerut Video: मेरठ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक तांत्रिक राशिद द्वारा 17 साल की एक लड़की को भगाए जाने की खबर पर गुर्जर समाज आहत हुआ। वीडियो में रछौती गांव के नागेंद्र गुर्जर ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए तांत्रिक राशिद को जिंदा या मुर्दा लाने वाले को 50000 रुपए की रकम देने का भी ऐलान किया है। ऐसे में जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आया तो मेरठ पुलिस ने भी अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जो है फिलहाल चर्चा में है।
Meerut Video के बारे जानिए पूरा माजरा
इस मेरठ वीडियो को @hindipatrakar x चैनल से शेयर किया गया जिसके साथ लिखा गया, “मेरठ से एक तांत्रिक, राशिद (6 बच्चों का पिता) 17 साल की लड़की को भगा ले गया. लड़की पर तंत्र करके करीब 5 लाख का जेवर भी उठवा लिया। गुर्जर समाज ने यह घटना दिल पर ली है और तांत्रिक राशिद को जिंदा या मुर्दा लाने वाले को 50 हजार की ररकम देने का ऐलान किया है। यह ऐलान मेरठ के रछौती गांव के नगेन्द्र गुर्जर ने फेसबुक पर भेजा है। नगेन्द्र ने कहा कि वह कत्ल का मुकदमा झेलने को तैयार है लेकिन तांत्रिक को जरूर मारेगे।”
Meerut Video को लेकर जानिए पुलिस ने क्या कहा
सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें नागेंद्र गुर्जर राशिद को लेकर बात पर बेबाकी से रखता हुआ नजर आ रहा है। शख्स का आरोप है कि नाबालिग को पहले फुसला कर ले जाया गया। ऐसे में जो भी उसे जिंदा या मरा हुआ पकड़ कर लाता है उसे 50000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। ऐसे में मेरठ पुलिस ने इस वीडियो पर कमेंट में कहा, “प्रकरण में तत्काल थाना।”
मेरठ वीडियो को फिलहाल 3000 व्यूज मिले हैं और इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो पर पुलिस का रिएक्शन भी फिलहाल चर्चा में है और ऐसे में इस मामले में आगे की कार्रवाई पर लोगों की नजरे बनी रहेगी।