Home Viral खबर Meerut Viral Video: सरेआम छात्रा को छेड़ रहे दरिंदे पर टूट पड़ी...

Meerut Viral Video: सरेआम छात्रा को छेड़ रहे दरिंदे पर टूट पड़ी भीड़, पीट-पीटकर बनाया भर्ता, देखें भयंकर पिटाई

Meerut Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स इसे बुल्कुल सही बता रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर काफीदेखा जा रहा है।

Meerut Viral Video
Meerut Viral Video: Picture Credit: abpnewstv इंस्टाग्राम

Meerut Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मनचले को जमकर पीटा गया है। वो कॉलेज जा रही छात्रा के साथ बदतमीजी कर रहा था। मनचले के इरादे इतने ज्यादा बुलंद हैं कि वो सरेआम लड़की का हाथ पकड़ लेता है। लेकिन लड़की हिम्मत दिखाती है और मनचले को जमकर पीट देती है। इस दौरान वहां पर मौजूद भीड़ भी युवक को तबियत से धोती है। अब इसी घटना का वीडियो Social Media पर काफी देखा जा रहा है।

मनचले की जमकर हुई पिटाई

इस मारपीट के Meerut Viral Video को abpnewstv ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “मेरठ में कॉलेज से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ करने पर मनचले की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि मनचले ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने उसे पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी।

Watch Video

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, मनचले की जमकर पिटाई चल रही है। उसे अर्ध नग्न करके मारा जा रहा है। इस दौरान युवक बाइक पर बैठकर पुलिस थाने ले जाया जा रहा है। इसके साथ ही लड़की मनचले पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है।

Meerut Viral Video देख यूजर्स ने की लड़की की तारीफ

ये घटना मेरठ के TP नगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती कॉलोनी की बताई जा रही है। इस वीडियो पर 3400 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘जिस दिन पब्लिक जागृत हो जाएगी उस दिन मजाल है जो कोई किसी बच्ची को नजर उठाकर भी देख सके ।’ दूसरा लिखता है, ‘तमाशा देखने वाले अगर तमाशा देखना बंद कर दें , तो कुछ हद तक ऐसी गुंडागर्दी बंद हो जाए।’ वहीं, कई सारे लोग युवक की पिटाई को सही बता रहे हैं।

Exit mobile version